छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

जन प्रिय एवं नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर की छवि धूमिल करने में लगे है भाजपा के स्वयं भू नेता….युवक कांग्रेस जिला महासचिव जसविंदर गिल ने कहा।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ जिधर बम उधर हम कहावत को चरितार्थ करते हुए नगर के कुछ स्वयंभू नेता जो आजकल भाजपा का चोला ओढ़े घूम रहे है,ऐसे दलबदलू नेता कभी किसी के अपने नही बन पाए है । ‘जहाँ दम- वहां हम’ के सिद्धांत पर चलने वाले अवसरवादी नेता तथ्यहीन दावों के साथ नगर की जनता को गुमराह करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर के छवि को धूमिल करने का असफल प्रयास कर रहे है,किंतु स्वयंभू नेता के व्यक्तित्व से नगर की जनता भली भांति वाकिफ है, ये स्वार्थी प्रवित्ति के नेता है जो कभी किसी का भला कर नहीं पाए है बस झूठे और तथ्यहीन दावों से दूसरों पर उँगली उठाने का घिनौना प्रयास करना इनकी आदतन प्रवित्ति है। आरम्भ से ही ऐसे नेता नगर विकास के लिए हो रहे कार्यों में बाधा उत्पन्न करते आये है,अपने स्वार्थ को लेकर राजनीति करने के लिए पार्टी भी बदल लेते है,ये अनभिज्ञ नेता नगर पालिका में जिस कथित टेंडर घोटाले का राग अलाप रहे है ये मात्र इनके राजनीतिक रोटी सेंकने का ही जरिया है।
नगर पालिका में होने वाले टेंडर प्रक्रिया में टेंडर जारी करने से लेकर उसके निष्पादन और काम के आवंटन तक की प्रक्रिया में नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या किसी पार्षद का कोई भूमिका नहीं होती,यह कार्य शासन के नियमानुसार नगर पालिका के अभियंता, कार्यपालन अभियंता और मुख्य नगर पालिका अधिकारी का कार्य होता है इसमें किसी जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप का कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता।भावपत्र के माध्यम से कार्य आबंटित करने का अधिकार मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पास होता है लेकिन पिछले कई वर्षों से भावपत्र से कार्य आबंटित भी नहीं हुआ है और मरम्मत कार्य के लिए प्रति वित्तीय वर्ष में नगर पालिका को शासन से मात्र 15 लाख रुपये आबंटित किया जाता है ऐसे में करोड़ों का घोटाला कहाँ से हो गया,समझ से परे है,तथ्यहीन व आधारहीन आरोप लगाकर जनता को गुमराह करना इन स्वयम्भू दलबदलू नेता की आदतन प्रवित्ति है उक्त व्यक्ति से नगर की जनता के साथ साथ भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी सावधान रहने की आवश्यकता है।
नगर पालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पार्षद चाहते हैं कि निविदा में जो कार्य उनके वार्ड के लिये आबंटित हुए हैं वो नियम समय मे पूर्ण हो जाये क्यों कि आगामी माह में नगरीय निकाय चुनाव समपन्न होना है ऐसे में यदि कार्य नियत समय में पूरा नही हो पायेगा तो नगर के जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह जाएंगे,इस संबंध में 23 पार्षदों ने कलेक्टर महोदय को पत्र भी लिखा है।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form