वेट लिफ्टिंग में निकिता ने मारी बाजी एवं पावर लिफ्टिंग में “स्ट्रांग वूमेन” बनी मोनिका
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के तत्वाधान में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग ,शारीरिक सौष्ठता (बेस्ट फिजिक्स) प्रतियोगिता का आयोजन सेठ . आर . सी. एस. महाविद्यालय दुर्ग (छ. ग.) के द्वारा दिनांक 7 से 9 नवंबर 2024 तक किया गया जिसमें हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के भी विभिन्न महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने भाग लिया इन प्रतियोगिताओं में शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय ,दल्ली राजहरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर कुल 06 पदक अर्जित किया जिसमें 02 गोल्ड 01 सिल्वर 03 ब्रांच मेडल अपने नाम किया।
वेटलिफ्टिंग महिला वर्ग ( 64 किलो) में कु निकिता ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान , पुरुष वर्ग (51 किलो) में दीपेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वही (55 किलो) वर्ग में देवेंद्र कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पावर लिफ्टिंग महिला वर्ग (57 किलो) में कुमारी मोनिका ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ” स्ट्रांग वूमेन” का खिताब अपने नाम कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग( 62 किलो) में सागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । शारीरिक सौष्ठता (बेस्ट फिजिक्स) पुरुष वर्ग में झामेंद्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया । महाविद्यालय के प्राचार्य श्री. अरुण कुमार व्ही. ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की । क्रीड़ा अधिकारी ओमेश्वरी मंडावी के निर्देशन में खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया । साथ ही सहायक के तौर पर श्रीमती अनुराधा ठाकुर प्रयोगशाला तकनीशियन ने अपनी सहभागिता दी।