छत्तीसगढ़बालोदविविध ख़बरें

बंग्लादेश में हिंदुओं की हत्या,संतो की गिरफ्तारी के विरोध में सर्व हिन्दू समाज का बालोद में आक्रोश रैली

हिन्दुओ के ऊपर हमले को लेकर हिन्दू समाज मे भारी आक्रोश,बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

बालोद :- बंग्लादेश में कट्टरपंथी विचारों को लेकर काम करने वाले जेहादी संगठनों के द्वारा सरकार की शह पर वहां निवासरत अल्पसंख्यक हिंदुओ की हत्या,मन्दिरो में तोड़फोड़,हिंदू संतो की गिरफ्तारी महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार की बढ़ती घटनाओं के विरोध में 3 तारीख मंगलवार को बालोद शहर के जय स्तम्भ चौक में सर्व हिन्दू धर्म समाज सुरक्षा मंच बालोद जिला संगठन के नेतृत्व में जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन व आक्रोश रैली निकाला गया
शहर के जयस्तंभ चौक में जिले भर से बड़ी संख्या में मातृशक्ति व युवा इस आक्रोश रैली में पहुँचे थे जहां मुख्य वक्ता के रूप में जगदीश देशमुख व पुरषोत्तम राजपूत व राजेन्द्र राठी ने सभा को संबोधित किया व बांग्लादेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए हिन्दुओ के ऊपर हमले को बन्द करने की बात कही व कहा कि भारत का हिन्दू अपने बांग्लादेश में रहने वाले हर हिंदू भाई बहनों के साथ खड़ा है। जेहादी कट्टरपंथीयो का मंसूबा कभी भी कामयाब नही होगा अन्याय के खिलाफ हम सभी एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे आज पूरे देश के हिन्दुओ ने बांग्लादेश सरकार को यह बता दिया है। कि अगर अब भी अत्याचार जारी रहा तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा अब हिन्दू चुप नही बैठेगा
आज के इस हल्ला बोल प्रदर्शन में बड़ी संख्या मे महिला बहने भी आई थी व हाथों में बांग्लादेश सरकार होश में आओ,हिन्दूओ पर अत्याचार बन्द करो कि पट्टिका लिए नराजगी व्यक्त कर रहे थे। कार्यक्रम के अंत मे सर्व समाज सुरक्षा मंच के जिला संयोजक बलराम गुप्ता सहित अन्य नेताओ ने राष्ट्रपति महोदय के नाम मांग पत्र सम्बन्धी ज्ञापन सौपा

आज इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेन्द्र राठी,संतोष साहू,विनोद साहू,बलराम गुप्ता संयोजक आयोजन समिति,पवन साहू,यसवंत जैन,राकेश यादव,देवलाल ठाकुर,यज्ञदत्त शर्मा,जगदीश देशमुख,पुरुषोत्तम राजपूत,सत्या साहू,स्वाधीन जैन, पालक ठाकुर,विनोद कौशिक, राकेश साहू,चौलेश देशमुख,ढाल साहू,परस साहू,संजय बैस,,सौरव लुनिया पूजा जैन,कमलेश सोनी,सुरेश निर्मलकर,अमित चोपड़ा,प्रीति देशमुख,शंकर साहू,हितेश मेश्राम,बंटी चोपड़े,स्वेता राजपूत,ममता यदु,कमल बजाज,मोनू सोनवानी, रोहणी साहू,उषा साहू,उमेश सेन,तुषार डिमर,भरत साह,योगिता शर्मा, कार्यवाह,जितेंद्र पटेल जिला व्यवस्था प्रमुख, मुकेश आरदा भारत स्वाभिमान जिला अध्यक्ष,महेंद्र जायसवाल स्वयंसेवक,छगन यादव नगर कार्यवाह,हर्ष साहू स्वयंसेवक, जितेंद्र साहू जिला शारीरिक प्रमुख,पूजा जैन,बजरंग दल नगर संयोजक प्रदीप मिनपाल सहित अन्य हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की प्रमुख उपस्थिति रही
कार्यक्रम का मंच संचालन कृष्णा साहू ने किया वही आभार प्रदर्शन महेंद्र जायसवाल ने किया

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form