लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा में 6 दिसम्बर 2024 को होटल स्टील सिटी का होगा भव्य शुभारंभ
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
बालोद/दल्लीराजहरा। बालोद सहित आस पास के जिलों कांकेर, मोहल्ला मानपुर चौकी, धमतरी, नारायणपुर में कही भी लौह अयस्क नगरी में खुलने जा रहे होटल स्टील सिटी के मुकाबले का होटल अभी तक कही भी नहीं था। होटल स्टील सिटी जो शुद्ध शाकाहारी होगा का 6 दिसंबर 2024 को प्रातः 11 बजे भव्य रूप से शुभारंभ होने जा रहा है।
होटल स्टील सिटी के संचालक प्रवीण जैन मित्तल ने बताया कि आगामी 06 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को होटल स्टील सिटी का भव्य शुभारंभ किया जाएगा जहां पर सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है साथ ही संचालक प्रवीण जैन ने बताया कि हमारे होटल स्टील सिटी में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं जिसके चलते आमजनों को घर जैसा स्वादिष्ट भोजन और फाईव स्टार जैसा वातावरण मिलेगा साथ ही बताया कि बालोद जिले में सर्वसुविधायुक्त होटल की कमी थी जिसके कारण बड़े शहरों व महानगर से आने वाले बिजनेस मैन, अधिकारियों को परेशानी होती थी इसके अलावा 100 से 200 लोगों की छोटी छोटी पार्टियों के साथ साथ शादी विवाह के लिए भी आमजनों को बालोद जिले के बहार जाकर शादी विवाह समारोह करना पड़ता था इसलिए हमने बालोद जिले के दल्लीराजहरा शहर में बहुत ही भव्य और शानदार व्यवस्था के साथ होटल स्टील सिटी बनाने का निर्णय लिया जिसमें ग्राउंड फ्लोर में रेस्टोरेंट ,प्रथम फ्लोर पर पार्टी हॉल एवं तीसरे मंजिल से पांचवी मंजिल तक सर्वसुविधायुक्त एसी युक्त कमरो के साथ साथ पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और आगामी समय पर आमजनों को अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 06 दिसंबर 2024 को होटल स्टील सिटी का शुभारंभ किया जाएगा
वहीं प्रशांत जैन ने बताया कि होटल स्टील सिटी में मास्टर शेफ द्वारा भोजन बनाया जाएगा जिसके चलते आमजनों को लजीज व्यंजन के साथ स्वादिष्ट भोजन सदैव मिलता रहेगा। बालोद जिले का सबसे बड़ा और सबसे प्रथम होटल स्टील सिटी को लेकर आमजनों सहित नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा संचालक प्रवीण जैन और प्रशांत जैन को अग्रिम ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित कर कहा कि बालोद जिले में
बेहतरीन होटल की कमी थी जिसे पूरा करने के लिए प्रवीण जैन और प्रशांत जैन का धन्यवाद।