छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

5 सूत्रीय मांगों को लेकर युवा कांग्रेस का तहसील ऑफिस घेराव

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री आकश शर्मा जी के निर्देशानुसार एवं जिला युवा कांग्रेस के आदेशानुसार विधानसभा अध्यक्ष भरत देवागंन के नेतृत्व में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील कार्यालय दल्ली राजहरा का घेराव किया गया, और SDM को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया, एवं मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई ।

जिसमे किसानो को एकमुश्त 3100रुपए का भुगतान की मांग बढ़ते अपराध की रोकथाम स्थानीय फेक्ट्रियो और कारखानों में स्थानियो युवाओं को नौकरी , नशाखोरी के विरुद्ध कारवाही, राजीव युवा मितान एवं गौठान परियोजना को चालू करने की प्रमुख मांगे थी।

भरत देवागंन ने कहा की राज्य की भाजपा सरकार किसानो के साथ अन्याय कर रही समर्थनमूल्य देने मे असफल रही वादा के खिलाफ कार्य कर रही। अपनी बातो पर टीक नहीं पा रही।
नीरज साहु ने कहा कि राज्य मे नशा को बढावा दिया जा रहा है,युवाओं की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जितना टोकन काटने का एप काम करना चाहिए उससे ज्यादा तेज दारु पिलाने का एप काम कर रही है।जब से भाजपा की सरकार आई है तब से राज्य की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है
आयनअहमद ने कहा की राज्य मे लगातार भाजपा के संरक्षण में अपराध को बढावा दिया जा रहा है । भाजपा सरकार चलाने असफल है उनको जल्द से जल्द इस्तीफ़ा देना चाहिए।

उक्त कार्यक्रम मे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि रतिराम कोसमा,जिला युवा कांग्रेस अधयक्ष प्रशात बोकडे,महामंत्री विवेक मसीह पूर्व नगरपालिका अधयक्ष काशीराम निषाद,रवि जायसवाल ,पूर्व एल्डर मेन प्रमोद तिवारी पार्षद शव्प्नील तिवारी जेबा कुरेशी नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयान अहमद,नीरज साहु ,हेमंत पटेल राज साहु,खिलेस पटेल,मुकेश पटेल, ऋतिक यूके ,नदीम खान ,नंद कूमार,सूरज, शेख आजाद,राहुल पाठक, तंजिला खान ,मोहन नायक ,कृष्णकांत रावते, लोकेश साहू ,बेदू ,अजय नोनहारे ,सुदामा शर्मा ,विनय साहू , तालिबबड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form