छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

भाजपा सरकार ने कांग्रेस के 5 सालो के कुशासन से मुक्ति दिलाकर छत्तीसगढ़ की जनता को एक वर्ष में मोदी की गारन्टी की सभी योजनाओं को लागू कर अपने वादे पूरे किये:- राहुल शर्मा

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ भाजपा युवा नेता वार्ड नं 10 के बूथ अध्यक्ष राहुल शर्मा जिन्होंने विधानसभा चुनाव में दल्लीराजहरा के अपने वार्ड नं 10 में सबसे बड़ी लीड दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसके लिए उनको 25000/- रुपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही वार्ड के विकास के लिए 5 लाख रुपये की राशि कांकेर लोकसभा के सांसद श्री भोजराज नाग ने वार्ड के विकास के लिए देने की घोषणा की है राहुल शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने बूथ के शक्ति केंद्र प्रभारी राजकुमार कुकरेजा संयोजक रमेश मित्तल सह संयोजक ललिता विश्वकर्मा के साथ ही साथ वार्ड के पार्षद व नगरपालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन को प्रदान किया ओर कहा कि मेरे वरिष्ठ नेताओं के कारण मुझे इतना बड़ा सम्मान मिला यही मेरे लिए गौरव की बात है ओर हमेशा अपने वरिष्ठों के लिए व पार्टी के लिए निरंतर सेवा प्रदान करता रहूंगा।

छत्तीसगढ़ में पिछले 5 सालों से आम जनता कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त होकर पुनः नरेंद्र दामोदर दास मोदी की सरकार के ऊपर विश्वास करते हुए पुनः 5 साल के बाद भाजपा की सरकार को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई जिसके 13 दिसंबर को शुशासन के एक वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर सभी आम जनता मानस को बहुत बहुत शुभकामनाएं सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम जनता को पारदर्शी प्रकिया से मील रहा है युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे है  भाजपा की  विष्णु देव साय की सरकार ने एक वर्ष प्रदेश की जनता खुशहाली और तरक्की अनेक काम किए हैं जिनका लाभ प्रदेश की जनता को मील रहा है
राहुल शर्मा ने कहा मंहतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक माता और बहनों का प्रतिमाह 1000 एक हजार रुपये उनके खाते पहुचाई जा रही है अब तक 10 किश्तों में 6500 हजार करोड़ की राशि भेजी जा चुका है
राहुल शर्मा ने आगे कहा विष्णु देव साय की सरकार ने प्रदेश में मोदी की गारण्टी की सभी घोषणाओ को इस एक साल में पूरा कर बता दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है एवं प्रदेश में सुशासन और समग्र विकास के लक्ष्य को पुरा करने कि दिशा में भाजपा कि सरकार लगतार प्रयासरत है

सुशासन का एक साल , छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form