Fln की *जोन स्तरीय बैठक*का आयोजन संकुल नया बाजार राजहरा मे आयोजित किया गया।
जोन नयाबाजार राजहरा मे शामिल संकुल – चिखलाकसा, बिटाल, कोंडेकसा, नयाबाजार राजहरा, पुराना बाजार राजहरा* की कुल शाला – 21
उपस्थित शाला – 21
कुल शिक्षक – 31
उपस्थित शिक्षक – 30
कुल उपस्थित CAC – 5
कुल उपस्थित DRG – 2
LLF स्टाफ – 1
Brcc श्री सच्चिदानंद शर्मा जी का प्रशिक्षण में आगमन हुआ. उनके द्वारा FLN के प्रशिक्षण के बारे में मुलभुत बिन्दुओ पर चर्चा किया.
आज मासिक जोन स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमे निम्न बिन्दुओ पर चर्चा किया गया –
* पूर्व में आयोजित बैठक की समीक्षा!
*पठन की रणनीतियाँ
*व्यवहारिक गणित पर चर्चा और उसके महत्तव पर चर्चा
* रेमिडीयल कक्षा गतिविधियों पर चर्चा।
* प्रिंट रिच वातावरण पर चर्चा।
* शिक्षक संदर्शिका और अभ्यास पुस्तिका के संधारण पर चर्चा।
* आगामी बैठक हेतु योजना
इस बैठक में सभी शिक्षक साथी शिक्षक संदर्शिका ,अभ्यास पुस्तिका लेकर उपस्थित थे । इस बैठक मे उपरोक्त विषयों पर DRG श्री लालमणि साहू एवं श्रीमती शोभा बेंजामीन एवं LLF के BAC श्री ढालेन्द्र सिन्हा जी द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से डेमो करके बताया गया. संकुल समन्वयक श्री सुरेन्द्र थूल, श्री सीमांचल मुनि, श्री बसंत नुरेटी, श्री रोहित सोनगेर, एवं राजमल जैन आदि प्रशिक्षण में शामिल हुए.