छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

सैंपलिंग विभाग का नया ठेका फर्स्ट चॉइस फैसिलिटी कंपनी को मिला, आज हुआ उद्घाटन

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

 

दल्लीराजहरा/ 20 दिसंबर 2024 शुक्रवार को फर्स्ट चॉइस फैसिलिटी कंपनी का सेंपलिंग विभाग का ठेका कार्य प्रारंभ हुआ l जो की 20 दिसंबर 2024 से 19 दिसंबर 2027 तक 3 वर्षों के लिए हुआ है l जिसका उद्घाटन कार्यक्रम माइंस ऑफिस के सैंपलिंग विभाग के ऑफिस में संपन्न हुआ l इस कार्यक्रम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे l जिसमें एस. के.श्रीवास्तव , एस .एन .त्रिपाठी सचिन पाल , एन. के. जैन , आर .के. उमरे , पी .के. टेमरे एम कुमार , सी. एम. साहू अरुण कुमार वैद्य , अमित तिवारी ( ठेका कंपनी का मैनेजर) इंद्र कुमार साहू,विनोद कुमार खेमचंद निषाद , दुख राम ,विजय कुमार , राकेश कुमार ,राधेलाल , परदेसी राम ,हरिशंकर ,सुरेश, नेम , भूषण ,खिलेश्वरी , अंजिता , मंसाराम ,चिन्नामल , रोहित यादव ,अनीश पाल , सुरेश नेताम, भूपेंद्र कुमार , तुकाराम ,धर्मेंद्र कुमार ,विजय यादव , रामचंद यादव आदि साथी उपस्थित थे l

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form