35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिवस ‘‘हेलमेट रैली’’ निकालकर आम जनो को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया गया जागरूक।
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक जिले में चलाया जाएंगा सड़क सुरक्षा माह।
सड़क सुरक्षा माह के दौरान स्कूली बच्चों का निबंध लेखन चित्रकला प्रतियोगिता,एनसीसी/स्काउड गाईड के बच्चों की सहभागिता, लर्निंग लायसेंस शिविर, स्कूली बस चेकिंग एवं नुक्कड नाटक जैसे विविध कार्यक्रमों के माध्यम से माह भर लोगों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु किया जाएगा जागरूक।
बालोद/ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत शासन द्वारा जारी आदेश के परिपालन में जिलों में दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक यातायात सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाना है। सड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिवस दिनांक 01.01.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री एस. आर. भगत की उपस्थिति में जिला पुलिस बल बालोद के अधिकारी/कर्मचारीयों द्वारा आम लोगो को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बालोद शहर में ‘‘हेलमेट रैली’’ निकालकर शहर भ्रमण किया गया है। हेलमेट रैली यातायात कार्यालय बालोद से प्रारंभ होकर, घड़ी चौक, हलधर नाथ योगी चौक, मधु चौक, जय स्तंभ चौक, बस स्टैण्ड, दल्ली चौक, झलमला होते हुए वापस यातायात कार्यालय बालोद में आकर समाप्त हुई।
यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान विविध कार्यक्रम जैसे स्कूली बच्चों का निबंध लेखन/चित्रकला/स्लोगन प्रतियोगिता, स्काउड गाईड के बच्चों के साथ गुलाब फुल भेंठ कार्यक्रम, वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच, स्कूली बसों/एंबुलेंस का चेकिंग शिविर, लर्निंग लायसेंस शिविर, नुक्कड नाटक, गुड सेमेरिटन्स का सम्मान के माध्यम से माह भर आम जनों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया जाएंगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस.आर.भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्रीमति मोनिका ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री देवांश सिंह राठौर, उप पुलिस अधीक्षक श्री बोनीफॉस एक्का, यातायात प्रभारी श्री राकेश ठाकुर, रक्षित निरीक्षक श्रीमति रेवती वर्मा, थाना प्रभारी बालोद श्री रविशंकर पाण्डे, साइबर सेल, र.के. बालोद, महिला सेल/अजाक के अधिकारी/कर्मचारी एवं अन्य नागरिक गण उपस्थित रहें।