छत्तीसगढ़रायपुरविविध ख़बरें

विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए छत्तीसगढ़ से चयनित 75 बच्चे, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बच्चों से बोले छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया इसी आत्मविश्वास से वहां अपनी बात रखना।

बच्चों के दिल्ली जाने से पहले खेल व युवा मामलों के मंत्री, टंक राम वर्मा के निवास पर हुआ विशेष आयोजन,मुख्यमंत्री ,विधासनभा अध्यक्ष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित मंत्री, विधायक हुए शामिल।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘विकसित भारत यंग लीडर डॉयलॉग’ में भाग लेने जा रहे छत्तीसगढ़ के 75 प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि सभी प्रतिभागी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं, यह प्रदेश की तरुण-पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। श्री साय ने कहा कि सभी प्रतिभागी ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ की भावना से अपना बेहतर प्रदर्शन करके प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। श्री साय मंगलवार की शाम को प्रदेश के खेल व युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा के निवास में आहूत एक संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि आगामी 11 और 12 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मण्डपम् में ‘विकसित भारत यंग लीडर डॉयलॉग’ होने जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे और पूरे देशभर के बच्चोँ से विकसित भारत कैसे बने, विकसित भारत की कल्पना क्या है, उसके बारे में चर्चा करेंगे। यह पहली बार होगा जब इतनी बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं से प्रधानमंत्री श्री मोदी इस बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत देशभर से छात्र आएंगे। मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ के 75 प्रतिभागियों को नई दिल्ली के लिए मंगलवार की शाम को रवाना किया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने भी विकसित भारत की संकल्पना पर अपने विचार भी रखे और अपने प्रेजेंटेशन के बारे में भी बताया। प्रतिभागियों ने इस मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरणसिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, विधायक मोतीलाल साहू, सुनील सोनी, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहिब, इंद्रकुमार साहू और प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने इस मौके पर कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि विकसित भारत की संकल्पना से प्रत्यक्षत: जुड़ने, इस संकल्पना को लेकर अपनी राय रखने और प्रधानमंत्री श्री मोदी से मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिला है। डॉ. सिंह ने प्रतिभागियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि इस अखिल भारतीय स्तर के आयोजन में 75 छत्तीसगढ़ से प्रतिभागियों का चयन प्रदेश की युवा पीढ़ी की सकारात्मक सोच और रचनात्मकता की ऊँची उड़ान है जो आगे चलकर विकसित भारत का निर्माण करने में अपनी महती भूमिका अदा करेगी। मंत्री श्री वर्मा ने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस आयोजन में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करके छत्तीसगढ़ की तरुणाई अपने प्रखर नेतृत्व की मिसाल पेश करके विकसित भारत के संकलिप को धरातल पर साकार करेगी और भारत को एक बार फिर विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित करेगी।

भारत सरकार की मुहिम में छत्तीसगढ़ के युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई

भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने की भारत सरकार की मुहिम में छत्तीसगढ़ के युवाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने 80 हजार से अधिक युवाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराया। रायपुर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में विगत 26 एवं 27 दिसम्बर को यूथ डॉयलाग सम्पन्न हुआ। भारत को विकसित बनाने के लिए भविष्य के लिए बुनियादी ढाँचे का निर्माण, महिलाओं को सशक्त बनाना और सामाजिक संकेतक में सुधार, विकसित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना, कृषि में उत्पादकता बढ़ाना, भारत को एक स्पोर्टिंग और फिट राष्ट्र बनाना, भारत को वैश्विक विनिर्माण पॉवर हाऊस बनाना, भारत को विश्व की स्टार्टअप राजधानी के रूप में विकसित करना, भारत को पूर्णतः टिकाऊ भविष्य की ओर ले जाना, विकसित भारत के लिए तकनीकी, विकास भी विरासत भी की थीम पर माई भारत पोर्टल पर छत्तीसगढ़ के 3 लाख 26 हजार से अधिक पंजीकृत वालेंटियर्स एवं प्रदेश के विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए सर्व प्रथम ऑनलाइन क्वीज का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के 80 हजार से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया था। ऑनलाइन क्विज़ में क्वालीफाइड 6,103 युवाओं में से 635 युवाओं ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने संबंधी निर्धारित 10 थीम पर निबंध लेखन किया। इनमें से कुल 228 युवाओं का चयन स्टेट चैम्पियनशिप के लिए किया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित स्टेट चैम्पियनशिप में युवा प्रतिभागियों ने पी.पी.टी. के माध्यम से भारत को विकसित बनाने हेतु अपना विज़न विषय विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत किया। राज्य के 12 विषय विशेषज्ञों ने युवा प्रतिभागियों के द्वारा प्रस्तुत विज़न पी.पी.टी. का मूल्यांकन किया। इनमें चयनित युवा मंगलवार को नई दिल्ली रवाना हुए हैं। 11 एवं 12 जनवरी को भारत मण्डपम् में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष भारत को विकसित बनाने के विज़न को प्रस्तुत करने का अवसर राज्य के युवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form