कलवर नागूर क्षेत्र के झिटकाटोला, दुलकी खदान क्षेत्र के कमकासुर एवं महामया खदान क्षेत्र के ग्राम कुमुड़कट्टा मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ भिलाई इस्पात संयंत्र , राजहरा लौह खदान समूह द्वारा सी.एस.आर. के अन्तर्गत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कलवर नागूर क्षेत्र के झिटकाटोला, दुलकी खदान क्षेत्र के कमकासुर एवं महामया खदान क्षेत्र के ग्राम कुमुड़कट्टा मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया । जिसके तहत झिटकाटोला ( कलवर ) मे 120 , कमकासुर ( दुलकी) मे 34 एवं कुमुड़कट्टा ( महामाया) मे 76 मरीजों ने स्वस्थ लाभ लिया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर प्रतिमाह इन खदान क्षेत्रो के विभिन्न ग्रामों मे लगाया जाता है। जिससे आस पास के ग्रामीण लोग लभाविन्त होते है। इस चिकित्सा शिविर मे डाॅ. प्रमोद ठाकुर, डाॅ. देव प्रकाश महतो ,नर्सिंग सिस्टर शोभा शाह एवं फार्मासिस्ट फणीश्वर सिदार ने अपनी सेवाएं प्रदान किये । वरिष्ठ प्रबंधक सुशील कुमार, प्रबंधक राकेश ठाकुर, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी घनश्याम पारकर, माइनिंग मेट अमित कुमार श्रीमती दुर्गा तारम एवं कु. अन्नू ने चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में में सहयोग प्रदान किए ।
घनश्याम पारकर
अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी
महामाया, दुलकी एवं कलवर नागूर खदान
मोबाईल 9425562882