छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़

दल्लीराजहरा/ मुस्लिम समाज से मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कल जुमे की नमाज के बाद भाजपा प्रत्याशी तोरण लाल साहू जामा मस्जिद पहुंचे और वरिष्ठजनों और युवाओं से भेंट कर ईसबार नगरपालिका चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और उनसे आशीर्वाद लिया। मुश्ताक अहमद ने बताया कि इस बार नगरपालिका चुनाव में मुसलमानों का वोट भाजपा के पक्ष में पड़ने वाला है। इसके बहुत से कारण हैं कि कांग्रेस अब मुसलमानों को सिर्फ़ वोट बैंक समझने लगीं हैं। उनके सारे काम तो भाजपा सरकार कर रही है मोदी जी कर रहे हैं और इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है। आज महतारी वंदन योजना के माध्यम से सभी मुस्लिम महिलाओं के खाते में 1000 रुपए हर माह दिया जा रहा है। शौचालय निर्माण हर घर में किया गया, उज्ज्वला योजना से गैस सिलेंडर प्रदान किया गया इसके विपरित कांग्रेस के नेताओं ने दल्लीराजहर के मुसलमानों का खुलकर शोषण किया है जिसका ताजा उदाहरण मुस्लिम समाज का सामुदायिक भवन या जमात खाना में नगरपालिका के अध्यक्ष द्वारा किया गया भ्रष्टाचार है।जमात खाना के लिए एक बार 10 लाख रुपए और एक बार 05 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे मगर नगरपालिका के अध्यक्ष द्वारा अपने चहेते ठेकेदार के साथ मिलकर इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया और आज स्थिति यह है कि मुस्लिम जमात खाना में कांग्रेस के अध्यक्ष द्वारा टायलेट तो बनाया गया मगर सेप्टिक टैंक नहीं बनाया गया, जमात खाना में टाईल्स नहीं लगाया गया,और स्थिति यह है कि प्लास्टर तो छुने से गिर रहा है ऐसा लगता है कि सिमेंट की जगह सिर्फ रेती से प्लास्टर कर दिया गया है।और तो और उनके द्वारा लगाया गया सिलिंग पंखा छत से प्लास्टर सहित गिर गया जो दरवाजा लगाया गया है वह कभी बंद नहीं होता है पूरी तरह से मुड़ चुका है और ईसकी शिकायत लेकर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष और सभी कमेटी के सदस्य जब कांग्रेस के नगरपालिका अध्यक्ष के पहुंचे लेकिन यहां स्थिति ऐसी थी कि *जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का* ठेकेदार को भी बोला गया मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। मुस्लिम समाज के नदीम बडगुजर, ईमरान, मुमताज, फरीद और अन्य सभी कांग्रेस के अध्यक्ष के भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करने का फैसला किया है और तय किया है कि इस नगरपालिका में भाजपा को जिताने में मुस्लिम समाज एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी तोरण लाल साहू के पक्ष में मतदान करेगा और मुस्लिम समाज के जमात खाने में हुई भ्रष्टाचार की जांच करवायेगा और मुस्लिम समाज के अन्य रुकें हुए कार्यों को भाजपा के अध्यक्ष बनने पर तोरण लाल साहू से पूरा करवाया जायेगा। आज मुस्लिम समाज को दिख रहा है कि 15 साल तक कांग्रेस के अध्यक्ष नगरपालिका में काबिज रहे मगर ईनके द्वारा समाज हित में कोई भी कार्य नहीं किया गया और यह स्थिति सिर्फ मुस्लिम समाज की नहीं लगभग सभी समाजों के साथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने ईसी तरह का व्यवहार किया है सिर्फ और सिर्फ निजी हित और ठेकेदारों के साथ सांठगांठ कर राजहरा शहर को 50 साल पीछे ढकेल दिया गया है।
इसलिए ईसबार मुस्लिम समाज के युवाओं ने तय किया है कि ईसबार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष तोरण लाल साहू को अध्यक्ष पद पर जिताना है और समाज के रुकें हुए विकास कार्यों को पूरा करवाना है। मुस्लिम समाज के नदीम बडगुजर, ईमरान, मुमताज, शकील कुरैशी, चांदू, फरीद, ने समाज के लोगों से अपील किया है कि समाज हित और नगर हित में भाजपा प्रत्याशी तोरण लाल साहू को कमल निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से जितायें और जो 25 सालों से भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष नहीं बन पाया उस सूखे को खत्म कर भाजपा का अध्यक्ष बनाए और ईसबार बदलाव करें परिवर्तन करें और सार्थक करें कि समाज हित में नगर हित में मुस्लिम समाज सार्थक बदलाव करेगा और भाजपा प्रत्याशी तोरण लाल साहू को जिताने में अपना अमूल्य योगदान देगा।
मुश्ताक अहमद

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button