
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़
दल्लीराजहरा / नगर के वार्ड नं 21 के शास्त्री मार्केट में श्री पंच पिपलेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर तीन दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 25 /2/2025 से 27/2/2025 तक रखा गया है जिसमें प्रथम दिन 25/2/2025 को ,26/2/2025 को शिव पार्वती विवाह में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ,विशेष अतिथि देवलाल ठाकुर छाया विधायक व प्रवक्ता भाजपा प्रदेश, शंकर लाल कुकरेजा अध्यक्ष छतीसगढ़ चेम्बर इकाई दल्लीराजहरा गोविंद वाधवानी अध्यक्ष राजहरा व्यापारी संघ, भूपेंद्र श्रीवास पार्षद वार्ड नं 21,जगदीश श्रीवास पूर्व एल्डरमेन एवं अंतिम दिन 27/2/2025 को संध्या 7 बजे से भंडारा रखा गया है जिसमें सभी को सादर आमंत्रित किया गया है।