छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

नगर के सभी वर्गों के सहयोग के लिए तोरण लाल साहू ने नगर की जनता का आभार माना।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़

दल्लीराजहरा। आज 8 मार्च दिन शनिवार को नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तोरण लाल साहू एवं 19 पार्षदों ने बीएसपी स्कूल क्रमांक 6 के मैदान में शपथ ग्रहण ली। अपर कलेक्टर अजय किशोर लकड़ा ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अरुण साव् की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम पीठासीन अधिकारी के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष तोरण लाल साहू को शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात तीन चरणों में पार्षदों को शपथ दिलाया गया। प्रथम चरण में वार्ड 1 से 9 तक, दूसरे चरण में वार्ड 10 से 18 तक के पार्षदों को शपथ दिलाई गई। तीसरे चरण में विलंब से आने वाले दो महिला पार्षद को शपथ दिलाया गया । इस प्रकार कुल 19 पार्षदों ने शपथ ली। जिसमें भाजपा के 15 एवं 4 निर्दलीय पार्षद ने शपथ ली। भाजपा पार्षदों में वार्ड क्रमांक 1 से शिवांगी ध्रुव, वार्ड 2 से पूनम शोरी, वार्ड 3 से मनोज दुबे, वार्ड 4 से संजीव सिंह, वार्ड 7 से वीरेंद्र साहू, वार्ड 10 से मालती निषाद, वार्ड 11 से निर्मल कुमार, वार्ड 12 से मोनिका साहू ,वार्ड 15 से तरुण साहू, वार्ड 17 से रेखा बाई, वार्ड 18 से अरुणा रामटेके, वार्ड 21 से भूपेंद्र श्रीवास ,वार्ड 22 से सुरेश जयसवाल, वार्ड 24 से विशाल मोटवानी, वार्ड 25 से प्रमोद कुमार एवं चार निर्दलीय पार्षदों में वार्ड 26 से टी ज्योति,वार्ड 9 से मेवा पटेल, वार्ड 19 से मोइनुद्दीन खान एवं वार्ड 23 से प्रदीप बाघ शामिल है ।

वही आमंत्रण कार्ड में कांग्रेस की क्षेत्रीय विधायक अनिला भेड़िया का नाम नहीं होने के कारण नाराज कांग्रेस के 8 पार्षदों रोशन पटेल, सूरज विभार्, कालिंदी प्रमोद तिवारी ,अनीता सोनवानी, पूसई बाई,पवेंद्र कोडप्पा, सुमरित उर्वशा, एवं प्राची सिंहा ने नगर पालिका के मंगल भवन में शपथ ली।

शपथ ग्रहण का कार्यक्रम ठीक 11 बजे शुरू हुआ। मंच पर पहुंचते ही उपमुख्यमंत्री अरुण साव् का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला बनाकर भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू हुआ। लगभग 40 मिनट के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण साव ने अपने उद्बोधन में कहा कि दल्ली राजहरा को स्वच्छ सुविधा पूर्ण विकसित सुंदर बनाने का कार्य करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने रु 7500 करोड़ की राशि राज्य के विकास के लिए दी है। साय सरकार द्वारा नगर के विकास में कोई कमी नहीं करेगी। भाजपा सरकार निरंतर विकास की दिशा में कार्य कर रही है।

आभार वक्त करते हुए नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा कि नगरवासियों, व्यापारी समाजसेवी ,विभिन्न संस्था के संगठनों के सहयोग एवं स्नेह की वजह से मैं आज इस पद पर विराजमान हो रहा हूं जिसके लिए मैं सदा अपने नगर वासियों का आभारी रहूंगा और नगर विकास के लिए कटिबंध रहूंगा। जिस विश्वास के साथ आप लोगों ने मुझे नगर के प्रथम नागरिक रूप में चुना है उस पर मैं शत प्रतिशत खरा उतरूंगा। यह मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं।


तोरण लाल साहू ने सभी समाज प्रमुखों से माफ़ी मांगते हुए कहा कि डिप्टी सीएम अरुण साव जी का अति व्यस्त कार्यक्रम होने के आप सभी से मिला नहीं पाया लेकिन जल्दी ही आप सभी से मिलवाया जायेगा।

अंत में मुख्य अतिथि श्री साव् को सचिंद्र कुमार द्वारा स्व निर्मित उपमुख्यमंत्री का स्क्रैच फ्रेम सोपा गया। वही अंत में डिप्टी सीएम को सीएमओ भूपेंद्र वाडेकर एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य संयोजक रेखुराम साहू ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भोजराज नाग (सांसद, कांकेर लोकसभा क्षेत्र) ने की।अतिविशिष्ट अतिथि संजय श्रीवास्तव (पूर्व सभापति, नगर पालिका निगम रायपुर) जगदीश रामू रोहरा , (महापौर, नगर पालिका निगम धमतरी) विशिष्ट अतिथि में प्रीतम साहू पूर्व विधायक संजारी बालोद, पवन साहू पूर्व जिलाध्यक्ष, यशवंत जैन पूर्व सदस्य बाल संरक्षण आयोग (भारत सरकार) दीपक ताराचंद साहू (पूर्व अध्यक्ष, हस्तशिल्प विकास बोर्ड छ.ग. शासन, रायपुर) देवलाल ठाकुर पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, विरेन्द्र साहू (पूर्व विधायक गुण्डरदेही विधानसभा) ,धरमचंद जैन वरिष्ठ समाज सेवी, गोविंद वाधवानी अध्यक्ष, राजहरा व्यापारी संघ, महेन्द्र सिंह (गुड्डू) मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम में नगर के सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता के अलावा व्यापारी वर्ग , समाज प्रमुख, अधिकारी गण, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे सभी के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई थी।
दोपहर लगभग 1 बजे तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगरपालिका खुली जीप में सवार होकर डीजे के साथ अपने समर्थकों के साथ नगरपालिका ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने नगरपालिका के द्वार पर दंडवत प्रणाम कर फीता काटकर प्रवेश किया जहां सर्वप्रथम उन्होंने सपत्नीक पूजा अर्चना किया पूजा अर्चना के बाद देवलाल ठाकुर, महेन्द सिंह व भाजपा के वरिष्ठ जनों ने उन्हें चेयर पर बैठाया जहां उनसे लोग लगातार मिलने आते रहे सभी ने उनको गुलदस्ता, हार पहनाकर स्वागत किया जो देर तक जारी रहा।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button