ब्लॉक व जिला की चेम्पियन दल्लीराजहरा टीम छतीसगढ़ ओलंपिक में जिले की ओर से भाग लेंगी
नवभारत news 24/रमेश मित्तल/दल्ली राजहरा। छत्तीसगढ़ ओलंपिक में उतरी ब्लॉक स्तर की चैंपियन टीम दल्ली राजहरा ने बालोद जिला स्तर पर आयोजित रस्सा खींच प्रतियोगिता में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। जिसके आधार पर दल्ली राजहरा की टीम अब बालोद जिला की ओर से दुर्ग संभाग में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक की संभाग स्तरीय रास्सा खींच प्रतियोगिता में भाग लेंगे।रास्सा खींच प्रतियोगिता में टीम का हिस्सा रहे राजहरा वेटलिफ्टिंग क्लब के कोच व अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर कृष्णमूर्ति ने बताया कि बहुत ही नजदीकी एवं कठिन मुकाबले में मास्टर रास्सा खींच प्रतियोगिता के फाइनल मैच में दल्लीराजहरा टीम के सदस्यों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर टीम को फाइनल में चैंपियन बना दिया।अब पुनः दुर्ग संभाग स्तरीय रास्सा खींच प्रतियोगिता में यही टीम संभाग स्तर पर भी चैंपियन बनने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और वरिष्ठों के मार्गदर्शन में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक दुर्ग संभाग स्तरीय रस्सा खींच प्रतियोगिता में दल्ली राजहरा के साथ-साथ बालोद जिला का परचम दुर्ग संभाग स्तर पर लहराने की तैयारी में है। बालोद जिला चैंपियन टीम के सदस्य हरिनाथ, मदन मैती, कृष्णमूर्ति, राजेंद्र कुमार राजपूत, सोनू बग्गा, मनोज जायसवाल, परमेश्वर, रूपेश कुमार,श्रीनिवास राव ,राजेश प्रधान गोलछा,बिस्सू सहित सभी खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय रस्सा खीच प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ये सभी खिलाड़ी आने वाले दिनों में आयोजित दुर्ग संभाग स्तरीय रास्सा खींच प्रतियोगिता में भाग लेंगे।