छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दल्लीराजहरा व डोंडी के तत्वावधान में 25 सितम्बर को होने जा रहा है भव्य कवि सम्मेलन
पद्मश्री सुरेंद्र दुबे सहित कई कवि गण होंगे उपस्थित
नवभारत news 24/रमेश मित्तल/दल्ली राजहरा। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दल्ली राजहरा के तत्वाधान में शहर में पत्रकारिता के अलावा कई रचनात्मक कार्य जैसे दीपावली मिलन समारोह, होली मिलन समारोह, सम्मान समारोह समय समय पर करते आ रहे है इसी कड़ी में आम जनता के मनोरंजन के लिए आगामी 25 सितम्बर 2023 दिन सोमवार को 6 नं स्कूल ग्राउंड में संध्या 7 बजे से छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान एवं हास्य व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाले इस इस कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुप्रसिद्ध हास्य व्यंग्य के कवि उपस्थित हो रहे है जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के बेेेताज बादशाह पद्मश्री से सम्मानित श्री सुरेेंद्र दुबे,प्रियंका रामटेके महाराष्ट्र, अमन रंगीला महाराष्ट्र, वैभव बड़ोनिया महाराष्ट्र, डॉ सुधीर शर्मा छ ग, फरीदा शाहीन छ ग, किशोर तिवारी छ ग, सहित अन्य कवि गण उपस्थित होकर अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को व कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले क्षेत्र के सभी काव्य प्रेमी गणमान्य नागरिकों को हंसा हंसाकार भरपूर मनोरंजन करेंगे।
छत्तीसगढ़ हास्य कवि सम्मेलन के पूर्व अपने अपने क्षेत्र में शहर का नाम रोशन करकर उपलब्धि हासिल करने वाले सभी लोगो को छत्तीसगढ़ रत्न से इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि, के करकमलों से मोमेंटो व गुलदस्ता से सम्मानित किया जायेगा
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज व महासचिव रमेश मित्तल ने बताया कि नगर में वर्षों बाद होने वाले हास्य कवि सम्मेलन में लगातार हंसी की फुहार छोड़ने वाले कवि हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं ये कवि गण पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रोताओं को अपने काव्य पाठ से लोट पोट कर देंगे। उन्होंने इस अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाते हुए कार्यक्रम का भरपूर आनंद लेने की अपील की है।