नवभारत news 24 /रमेश मित्तल / दल्लीराजहरा।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संजय दुबे पिता स्व.श्री एस.एन.दुबे उम्र 52 साल पता वार्ड क्रमांक 10 सदर रोड़ बालोद थाना व जिला बालोद ने दिनांक 16.09.2023 को थाना बालोद आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.09.2023 के रात्रि करीबन प्रार्थी अपने घर के पालतु डॉग को टहलाते हुऐ डॉ.क्लाडियस के क्लिीनिक के पास पहुंचा था कि वहॉ पर उपस्थित शिशुपाल उर्फ छोटे लोटिया खड़ा था जो जोर-जोर से अपषब्दों का प्रयोग कर चिल्ला रहा था जो संजय दुबे को सुनने में बहुत बुरा लगने पर मना करने पर शिशुपाल उर्फ छोटे लोटिया के द्वारा संजय दुबे के साथ वाद विवाद कर अब तुम्हे निपटता हुं कहकर अपने घर से तलवार लेकर आकर प्रार्थी को बहुत ज्यादा मॉ बहन की गाली गलौच करते हुऐ प्रार्थी के ऊपर प्राणघातक हमला करने पर प्रार्थी के द्वारा अपना बीच बचाव करने से बांये हाथ के हथेली उंगली में चोंट आया है व कॉफी खुन बहना बताये है कि रिपोर्ट थाना बालोद में अपराध क्रमांक 434/2023 धारा 294, 506, 307 भादवि, 25, 27 आयुध अधिनियम 1959(आर्म्स एक्ट) कायम कर आरोपी शिशुपाल उर्फ छोटे लोटिया का पता तलाश में लिया गया।
अपराध की गंभीरता को देखते हुऐ श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद व थाना प्रभारी बालोद के द्वारा तत्कालीन अलग-अलग टीम बनाकर शहर के बाहर आने जाने वाले रास्ते को सीलबंद कर मुखबीर लगाकर आरोपी शिशुपाल उर्फ छोटे लोटिया का पता तलाश किया जाकर, मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि शिशुपाल उर्फ छोटे लोटिया घटना कर बालोद शहर से भागने के लिये पुलिस से छुपते हुऐ गंजपारा मेन रोड़ बालोद के पास गाडियों को रोक रहा है कि सूचना पर शिशुपाल उर्फ छोटे लोटिया पिता स्व.श्री लीलाधर साहू उम्र 27 साल साकिन वार्ड क्रमांक 07 जवाहरपारा बालोद को पकड़ने पर, घटना में प्रयुक्त तलवार को कांषीबंध तलाब के पास पौनी पसारी हेतु बने ठिहा के पास छुपाने की बात कहने पर मौके पर उपस्थित गवाह के समक्ष तलवार को जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।