छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदविविध ख़बरें

दल्लीराजहरा में औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन आवंटन करने की मांग को लेकर कलेक्टर दिव्या मिश्रा से छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने की मुलाकात।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स इकाई दल्लीराजहरा के पदाधिकारियों ने आज माननीय दिव्या मिश्रा जी कलेक्टर बालोद से मुलाकात कर दल्ली राजहरा में औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन आवंटन करने के लिए चर्चा कर मांग पत्र सौंपा गया।

पत्र में बताया गया कि दल्ली राजहरा में औद्योगिक क्षेत्र के लिए ग्राम कारूटोला में 25 एकड़ भूमि प्रदान किया जा रहा था जिसका प्रकरण क्र 202305240500038 3अ 20- 3 वर्ष 2022-23 है। इस भूमि का मद परिवर्तन भी हो चुका था जिसका तहसील कार्यालय से दावा आपत्ति हेतु अंतिम तिथि 05.06.2023 निर्धारित की गई थी जिसका प्रकाशन नवभारत एवं अन्य अखबार में प्रकाशन किया गया था। बाद में पता चला दावा आपत्ति के तिथि के बीत जाने के पश्चात लगभग 1 माह के बाद कारूटोला पंचायत के द्वारा दावा आपत्ति की गई जिसके बाद से तहसील कार्यालय से इस प्रकरण को ठण्डे बस्ते में डाल कर आगे की कार्यवाही को रोक दिया गया है। माननीय महोदया जी निरतंर उजडते दल्ली राजहरा को बचाने के लिए ये औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण होने पर यह दल्लीराजहरा के लिए संजीवनी की तरह काम करेगा। अतः आप से निवेदन है कि दल्ली राजहरा (कारूटोला) में औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि आबंटित करने की कृपा करें इस चर्चा के दौरान संरक्षक तिलोकचंद जैन, शंकर लाल कुकरेजा, जिला मंत्री स्वाधीन जैन, अध्यक्ष अमित कुकरेजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश मित्तल, महामंत्री राजा डहरवाल, उपाध्यक्ष नवदीप गुप्ता, कनिष्ठ उपाध्यक्ष कुशल कथूरिया,राजेश पटेल, शेखर गुप्ता, संजय बैस उपस्थित थे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button