छत्तीसगढ़

ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू : स्मार्ट मीटर जल्द, मोबाइल की तरह बैलेंस खत्म होते ही कट जाएगी लाइन

राजधानी में जल्द ही स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो जाएंगे। पूरे प्रदेश में इसकी शुरुआत रायपुर से ही की जाएगी। स्मार्ट मीटर लगते ही लोग मोबाइल फोन की तरह मीटर भी रीचार्ज कर सकेंगे। रीचार्ज खत्म होने पर बिजली बंद हो जाएगी, लेकिन इससे पहले मोबाइल टॉक टाइम की तरह तीन दिन पहले मैसेज मिलना शुरू हो जाएगा। गुढ़ियारी केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में स्मार्ट मीटर को लेकर चल रही ट्रेनिंग के दौरान बिजली कंपनी के अधिकारियों को इससे संंबंधित जानकारी दी गई। राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान दुर्गापुर ने रायपुर में तीन दिनों क ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है।

एडवांस्ट मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित दूसरे चरण की इस ट्रेनिंग में बिजली कंपनी के 40 इंजीनियर हिस्सा ले रहे हैं। दुर्गापुर संस्थान के उप संचालक डा. सी भट्‌टाचार्य ने बताया कि नुकसान और चोरी को कम करने में स्मार्ट मीटर उपयोगी साबित होंगे। चीफ इंजीनियर डीएस भगत ने कहा कि आने वाला समय स्मार्ट मीटर का है। दूसरे चरण की यह ट्रेनिंग 1 से 3 फरवरी तक चलेगी। पूर्व में 3 से 5 अगस्त 2022 तक पहले चरण की ट्रेनिंग हुई। इस अ‌वसर पर चीफ इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद (परियोजना) ने उद्घाटन अ‌वसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ पावर कंपनी स्मार्ट मीटर की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

News Desk

navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form