राजहरा पुलिस ने अवैध शराब परिवहन व शराब बिकी करने वाले 02 आरोपियों के खिलाफ की कार्यवाही
आबकारी एक्ट के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ की गई कार्यवाही
नवभारत news 24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।
पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा श्री राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में, एवं आगामी विधानसभा चुनावा 2023-24 को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी राजहरा प्रभारी मुकेश सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने बालों तथा सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर अभियान चलाकर दिनांक 21.09.2023 को दो प्रकरण आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया जिसमें
01. घटना स्थल घोड़ा मंदिर दल्लीराजहरा के पास आरोपी कोमल सारथी पिता अनुप सिंग सारथी उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 18 पुराना बाजार राजहरा के कब्जे से 31 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 5.580 बल्कलीटर कीमती 2480 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।
02. घटना स्थल वार्ड कमांक 20 गांधी चौक राजहरा के पास आरोपी तोरण लाल देवांगन पिता स्व. लरहु राम देवांगन उम्र 53 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 01 राजहरा बाबा वार्ड दल्लीराजहरा के कब्जे से 19 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 3.420 बल्क लीटर एवं शराब बिक्री रकम 280 रूपये जप्त कर आरेपी के विरूध्द धारा 34(1) क,ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।