रामधुनी उत्सव समिति वार्ड नं 18 के समापन समारोह में सांसद भोजराज नाग, जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख, नपा अध्यक्ष तोरण लाल साहू हुए शामिल।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ रामधुनी उत्सव समिति वार्ड नं 18 राजबाड़ा मंच पुराना बाजार दल्लीराजहरा में स्वर्गीय शिवदयाल चंद्राकर जी ने सन 1965 में रामधुनी उत्सव समिति का गठन कर दो दिवसीय रामसत्ता प्रारंभ किया गया था तब से आज तक निरन्तर रामसता का आयोजन हो रहा है इस आयोजन में दो पीढ़ी निकल चुकी अब तीसरी पीढ़ी इसका सफल आयोजन कर रही है इस वर्ष आयोजन का 60 वा वर्ष है प्रतिवर्ष दो दिन रामसता का होता है लेकिन यह 60 वा वर्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 13 अगस्त से 15 अगस्त तक रखा गया शुभारंभ के मुख्य अतिथि तोरण लाल साहू नगरपालिका अध्यक्ष, विशेष अतिथि रमेश मित्तल संरक्षक, अरुणा रामटेके पार्षद के द्वारा पूजाअर्चना कर प्रारंभ किया गया।
तीन दिवसीय रामसता समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भोजराज नाग, विशेष अतिथि श्री चेमन देशमुख भाजपा जिलाध्यक्ष बालोद, पवन साहू पूर्व जिलाध्यक्ष बालोद थे किसी निजी कार्य के कारण पवन साहू जी उपस्थित नहीं हो सके।
माननीय सांसद भोजराज नाग के पहुंचने पर रामधुनी उत्सव समिति के सभी पदाधिकारियों, महिला समिति की सदस्यों व भाजपा के सभी नेताओं के द्वारा मुख्य द्वार से कार्यक्रम स्थल तक आरती उतारकर बाजे गाजे के साथ ले जाया गया रास्ते में दंतेश्वरी माता मंदिर में दर्शन कर लाया गया।
सर्वप्रथम भगवान श्री रामचंद की सांसद महोदय ने पूजा अर्चना की पूजा के पश्चात समिति की ओर से आये हुए अतिथि गणों का पुष्प गुच्छ, माला तिलक लगाकर स्वागत किया गया एव सांसद भोजराज नाग, जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख,नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू,प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक, जिला महामंत्री सौरभ लुनिया, मंडल अध्यक्ष रामेश्वर साहू , पूर्व पार्षद गीता मरकाम को शाल श्रीफल एवं मोमेंटो प्रदान किया गया एव साथ में आए हुए भाजपा नेता राकेश द्विवेदी,रमेश गुज्जर,रमणी बाघ,रमेश मित्तल, पार्षद अरुणा रामटेके, मालती निषाद, मोनिका साहू, निर्मल पटेल, वीरेंद्र साहू, भूपेंद्र श्रीवास, प्रमोद रात्रे व मंडल के कैलाश छाजेड़, मदन मैती, रमेश जैन,समर्थ लाखनी,नीलेश श्रीवास्तव, मनीष पाठक, राजेश काम्बले, अंकित टाटिया,राहुल आदि मंचस्थ का गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया गया।
स्वागत भाषण रामधुनी समिति के अध्यक्ष कांति लाल बघेल ने दिया उन्होंने अपने उदबोधन में सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए इस आयोजन में होने वाली परेशानी को देखते हुए तीन सूत्रीय मांग की जिसमें रामसता मंच के प्रथम फ़्लोर पर कमरा हाल निर्माण, दूसरा मंच स्थल पर बचे हुए स्थान पर टिन शेड एव तीसरी मांग मंच स्थल पर 1 पॉइंट नल कनेक्शन लगाने की मांग करते हुए अपना ज्ञापन सांसद व नगरपालिका अध्यक्ष को सौपते हुए इन मांगों को पूर्ण करने की मांग की गई।
उदबोधन की कड़ी में तोरण लाल साहू नगरपालिका अध्यक्ष ने कार्यक्रम के आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की ओर समिति के द्वारा दिये गए ज्ञापन में दो मांगों को जिससे टिन शेड हेतु 2 लाख रुपये अपनी निधि से देने की घोषणा की वही नल कलेक्शन को आने वाले सप्ताह में प्रदान कर दिया जायेगा।
उदबोधन की कड़ी में जिलाध्यक्ष श्री चेमन देशमुख ने कहा कि में पहली बार इस कार्यक्रम में पधारा हु बहुत ही सफल आयोजन किया जा रहा है में पहले 7 वर्ष ही समझ रहा था लेकिन जब पता चला कि 60 वर्ष है तो निश्चित ही आप लोग अपनी दो पीढ़ी पूर्व प्रारंभ किये आयोजन को आज तक सफल रूप से कर रहे हैं आजकल ऐसा कही होता नहीं है मुझे यहां आकर बहुत ही अच्छा लगा आप लोगों ने बुलाया आप सभी समिति के सदस्यों का धन्यवाद करता हूँ।
संबोधन की अंतिम कड़ी में सांसद भोजराम नाग ने संबोधित करते हुए कहा कि आपके इस आयोजन में आकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हुई आप लोग पिछले 60 वर्ष से राम नाम का 24 घंटे का जाप कर लोगों के बीच सनातन संस्कृति को पहुँचा रहे है यह बहुत बड़ा काम है आप दल्लीराजहरा के लोग हर चुनाव में भाजपा को लीड दिलाकर मोदी जी के हाथ मजबूत कर रहे है आप लोगों ने पहली बार 25 साल बाद दल्लीराजहरा में भाजपा के नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू को बैठाया है वे नगर के प्रति अत्यधिक चिंतित हैं यहां की हर मांगो को पूर्ण करने के लिए लगे रहते हैं मुझसे भी लगातार संपर्क में रहते है में मानसून सत्र के बाद दल्लीराजहरा आऊंगा ओर शहर की सभी समस्याओं को जिलाध्यक्ष व नगरपालिका अध्यक्ष के साथ मिलकर अवश्य ही पूरा करेंगे।
कार्यक्रम के समापन में सभी अतिथियों की उपस्थिति के समिति के सचिव अशोक श्रीवास ने आभार प्रकट व्यक्त कर स्वागत समारोह के समापन की घोषणा की।
कार्यक्रम के समापन के पश्चात रमेश मित्तल ने अपने निवास में आये हुए सभी अतिथियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी थी जहां सभी अतिथियों, भाजपा नेताओं, रामधुनी समिति के सभी लोगों ने स्वल्पाहार ग्रहण किया।