नगरपालिका को बीएसपी के अधिकारी नहीं दे रहे एन ओ सी, दूसरी तरफ बीएसपी के करोड़ों की जमीन को करवा रहे अवैध कब्जा:- मेवा पटेल
नगर के पूंजीपति द्वारा बीएसपी की करोड़ों की जमीन पर अधिकारीयों की मिलीभगत से किया जा रहा है कब्जा

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद मेवालाल पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एस डी एम आफिस के सामने मुख्य मार्ग के बाजू में खुलेआम बीएसपी की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है और बीएसपी के अधिकारी इसमें अपनी मौन सहमति दे रहें हैं जो कि जांच का विषय है कई बार बीएसपी के मुख्य महाप्रबंधक खदान और नगर प्राशासन विभाग टाउनशिप बीएसपी को शिकायत करने के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही का न होना एक बडे भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस बीएसपी की जमीन पर आज कब्जा किया जा रहा है उसकी आज की स्थिति में कीमत करोड़ों रूपए की है और बीएसपी के अधिकारी वहां बड़े आराम से कब्जा होने दें रहें हैं जिससे साफ पता चलता है कि बीएसपी के कुछ भ्रष्ट अधिकारी अतिक्रमण करने वालों के साथ मिलकर खुलेआम करोड़ों की जमीन का बंदरबांट करने में लगें हैं।
यहां बीएसपी प्रबंधन का दौहरा मापदंड साफ नजर आता है कि जब नगर हित में नगरपालिका द्वारा विकास के लिए बीएसपी प्रबंधन से नियमों के अनुरूप अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा जाता है तो बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा साफ मना कर दिया जाता है और तो और उसमें बहुत से नियम गिनाए जाते हैं मगर आज स्थिति कुछ और ही नजर आती है कि बीएसपी के खाली पड़े करोड़ों की जमीन पर बीएसपी के अधिकारियों की मिलीभगत से खुलेआम कब्जा किया जा रहा है और बीएसपी के अधिकारियों द्वारा ईसपर मौन सहमति दी जा रही है।और यहां एक बात और महत्वपूर्ण है कि जब कोई गरीब अपने रहने के लिए बीएसपी की खाली जमीन पर कच्चा मकान बनाता है तो तुरंत बीएसपी के शूरवीर उसका कच्चा मकान तोड़ने पहुंच जाते हैं और उसकी कोई मदद नहीं करता है मगर आज जब एक पूंजीपति द्वारा जानबूझकर अपने व्यावसायिक लाभ के लिए करोड़ों की जगह पर कब्जा कर रहा है तो बीएसपी अधिकारी भी उसका कब्जा करवाने में पूरी तरह से शामिल हैं जो कि बहुत ही शर्मनाक है। और प्रशासन भी मौन धारण किए हुए हैं जो कि चिंता का विषय है।
पार्षद मेवालाल पटेल ने बताया कि जब बात गरीबों का घर बनाने की होती है और बीएसपी से प्रधानमंत्री आवास के लिए उनकी अनुपयोगी खाली जगह को मांगा जाता है तो उसे देने के लिए सैंकड़ों बहाने बनाएं जातें हैं मगर यहां तो खेल ही अलग चल रहा है बीएसपी के अधिकारियों द्वारा खुद ही बीएसपी की जमीनों का बंदरबांट करने में लगे हुए हैं। और कार्यवाही करने वाला कोई नहीं है। पार्षद ने आगे बताया कि अगर तत्काल बीएसपी द्वारा बीएसपी के जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को तोडा नहीं जाता है तो सभी वार्डवासियों के साथ जिलाधीश बालोद से मुख्य महाप्रबंधक खदान और नगर प्राशासन बीएसपी के खिलाफ शिकायत किया जावेगा और राजहरा थाने में भी ईनके विरूद्ध बीएसपी की जमीनों को बेचने का मामला पंजीबद्ध किया जावेगा।