अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते 01 आरोपी को राजहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही आरोपी के पास से नगदी रकम 1170 रूपये को जप्त किया गया
नवभारत news 24/रमेश मित्तल/ दल्लीराजहरा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजेश बागडे के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में दिनांक 29.09.2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर बाना राजहरा स्टाफ के द्वारा वार्ड क्र. 25 फल दुकान के बगल गली के पास राजहरा में आरोपी सुरेन्द्र चिकवा पिता अमृत लाल चिकवा उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 25 राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी पर्ची, एक डाट पेन एवं नगदी रकम 1170 रूपये को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत पृथक से कार्यवाही किया गया।
उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा निरीक्षक मुकेश सिंह सउनि विजय जगत आरक्षक रवि यादव, मुनेश्वर यादव, एस कुमार तारम की सराहनीय भूमिका रही।