बालोद पुलिस के द्वारा आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण दर्ज कर 9.900 ब्लक लीटर शराब जप्त की गई।
आगामी विधानसभा चुनाव के पहले शहर में अशाति फैलाने वाले 08 व्यक्तियों पर किया गया प्रतिबंधात्मक कार्यावाही।
नवभारत news24/रमेश मित्तल/
बालोद पुलिस के द्वारा अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुऐ लगातार वाहन चेकिंग किया जा रहा है।
श्रीमान बालोद पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव(भा.पु.से.) निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुषील कुमार नायक के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुऐ क्षेत्र में अपराधिक तत्व का पहचान कर जिले में अवैध शराब, फरार आरोपी, अवैध जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्यावाही व प्रतिदिन वाहन चेकिंग करने का आदेश दिया गया है जिसके परिपालन में-
थाना बालोद के द्वारा दिनांक 15.10.2023 को सूचना प्राप्त हुआ कि बालोद के दसौंदी तलाब के पास व जवाहरपारा बालोद के पास अवैध शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेही का नाम पता पुछने पर अपना नाम:-
01.ज्योति वैष्णव पति भीषम दास वैष्णव उम्र 32 साल साकिन वार्ड क्रमांक 11 जवाहरपारा बालोद थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से देषी प्लेन शराब कुल 36 पौवा देषी प्लेन शराब 6.480 बलक लीटर कीमती 2880 रू. को बरामद कर अप.क्र 488/23 धारा 34(2)आबकारी एक्ट कायम किया गया है।
02.बंसत कुमार साहू पिता मोहन लाल साहू उम्र 30 साल साकिन वार्ड क्रमांक 11 जवाहरपारा बालोद थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से देषी प्लेन शराब कुल 19 पौवा देषी प्लेन शराब 3.420 बलक लीटर कीमती 1520 रू. बिक्री रकम 250 रू बरामद कर अप.क्र 487/23 धारा 34(1),(क,ख)आबकारी एक्ट कायम किया गया है।