गुरूरछत्तीसगढ़बालोद

थाना गुरूर पुलिस ने हत्या के मामला को सुलझाया, हत्या करने वाला निकला विधि से संघर्षरत् बालक

रिपोर्ट के बाद 12 घण्टे के अंदर विधि से संघर्षरत् बालक को गिरफ्तार कर भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा
घटना के छः दिन बाद पता चलने पर लिखाया प्रार्थी ने रिपोर्ट

प्रार्थाी दुष्यंत देवांगन ग्राम अछोटा जिला धमतरी ने दिनांक 17.10.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पिता राननाथ देवांगन दिनांक 11.10.2023 को गुरूर क्षेत्र में काम करने आया था कि उसे सूचना मिला उसके पिता को चोंट आया है जिसे धमतरी के अस्पताल मे ले जा रहे है प्रार्थी मौका पहुंचा तो देखा पिता जी के सिर मे चोंट आया था तड़प रहा था इसी दौरान भीड़ में किसी ने डॉक्टर साहब को बता दिया कि एक्सीडेंट से चोंट आया है तब डॉक्टर द्वारा एक्सीडेंट से चोंट आना समझकर इसका ईलाज जारी रखा वहा ठीक नही होने पर रायपुर के लिए रिफर कर दिया मृतक रामनाथ देवांगन को 11.10.2023 से 13.10.2023 तक रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती रखकर ईलाज कराया जा रहा था कि आयी चाेंट के कारण दिनांक 13.10.2023 को उसकी मृत्यु हो गयी तब मृतक की मृत्यु की सूचना रायपुर पुलिस को मिलने पर एक्सीडेंटल मामला समझकर शव का पंचनामा एंव पीएम कराकर शव को उसके परिजन को दिया गया। परिजन द्वारा उसी दिनांक को शव का दाह संस्कार कर दिया गया। दिनांक 15.10.23 को मृतक के पुत्र दुष्यंत देवांगन ने पिता जी के साथ निर्माणाधीन गुरूर क्षेत्र के ग्राम चिरचारी के राईस मिल मे काम कर रहे मुंशी खेमचंद यादव से सम्पर्क कर बातचीत किया कि पिता जी को कैसे चोंट आया था तब खेमचंद यादव ने बताया कि मृतक रामनाथ देवांगन निर्माणाधीन राईस मिल जो धनिया सेठ का है मे ठेके का काम लिया था घटना दिनांक 11.10.2023 को अपने मजदूरो को काम करा रहा था कि समय 11.30 बजे के लगभग दीवाल मे पानी तरई की बात को लेकर एक लेवर बालक द्वारा जान से मारने की नियत से अपने पास रखे लोहे की गैंती के मुंठ लगे वाले भाग से रामनाथ देवांगन के सिर के पीछे भाग मे जोरदार प्रहार कर दिया जिससे रामनाथ देवांगन मौके पर लहुलुहान होकर गिर पडा एवं लेवर बालक घटना के बाद वहा से भाग गया। घटना के बाद काम करने वाले अन्य मजदूर तथा कुछ लोग रामनाथ को धमतरी क्रिशचयन अस्पताल लेकर चले गये यह बात पता चलने पर प्रार्थी ने घटना की सही जानकारी रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना मे जाकर दिनांक 16.10.23 को दिया एवं घटना स्थल थाना गुरूर का होना पाये जाने से प्रार्थी ने दिनांक 17.10.2023 को अपने पिता रामनाथ देवांगन कि हत्या हो जाने का रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना गुरूर मे अपराध क्रमांक 225/23 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देषन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुषील कुमार नायक के मार्ग दर्षन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री बोनी फॉस एक्का के पर्यवेक्षण मे प्रकरण मे त्वरित विवेचना हेतु थाना प्रभारी गुरूर श्री भानुप्रताप साव के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई टीम द्वारा घटना के गंभीरता को देखते हुए तत्काल रिपोर्ट बाद घटना स्थल को सील कर मौका मुआयना कर मौके से आलाजरब की जप्ती की किया गया गवाहो को बरीकी से पुछताछ करने पर घटना करने वाले आरोपी को विधि से संघर्षरत् बालक का होना पाया गया बालक द्वारा पुछताछ पर जुर्म स्वीकार कर घटना मे प्रयुक्त लोहे की गैंती एवं खुन से सने कपडो को जप्त कराया गया है बालक पर अपराध घटित करना पाये जाने से घर वालो को बताकर गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक अभिरक्षा मे बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:- निरीक्षक भानुप्रताप साव, उप निरीक्षक डीराम वर्मा, सउनि हुसैन ठाकुर, सउनि धरम भुआर्य आरक्षक संजय साहू, बेनी राम साहू टोकेश्वर देवांगन, पिताम्बर निषाद, प्रवीण राजुपत समस्त पुलिस थाना गुरूर।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form