छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

सुरमोहनी कला एवं सांस्कृतिक संस्था कलाजत्था द्वारा मतदाता जागरूकता

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालोद के माननीय डॉ. रेणूका श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में जिले के सुप्रसिद्ध कलाकार सुरमोहनी कला एवं सांस्कृतिक संस्था दल्ली राजहरा के कलाकारों के साथ अध्यक्ष व निर्देशक श्री अशोक श्रीवास ने अपने टीम के साथ डोंडी ब्लाक के कई ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में मतदाता जागरूकता थीम करबो मतदान के अंतर्गत सफल कार्यक्रम प्रस्तुत किये । यह दल विगत समय से शासन प्रशासन के विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियों में अपनी सहभागीता निभाता रहा है। कलाजत्था के माध्यम से गीत, संगीत, नृत्य व प्रहसन के द्वारा मनोरंजक व शिक्षाप्रद इस संदेश का लोगों ने भरपुर लाभ उठाया । कार्यक्रम के कलाकार श्री राजेन्द्र मारकंडे, परमान्नद साहू, दिपक कौशिक, इन्द्रेश भारद्वाज, तेजराम सेन, पिताम्बर ठाकूर, ईश्वर कुलार्य विक्रम राणा, कु. ममता मंडावी, कु. रीमा सेन आदि उपस्थित थे ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form