राजेंद्र कुमार वरि.स्टोर कीपर आई.ओ.सी,राजहरा एवं कौशल प्रसाद लोको ओपरेटर राजहरा खदान को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए “कर्म शिरोमणि” पुरुस्कार से अलंकृत किया
नवभारत news24/रमेश मित्तल/ दल्लीराजहरा।भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कर्मचारियों को उनके कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं असाधारण कार्य करने पर पुरुस्कृत करने प्रति माह “कर्म शिरोमणि ” पुरुस्कार देने की घोषणा की है, जिसमें लौह अयस्क समूह दल्लीराजहरा में अक्टूबर माह में श्री राजेन्द्र कुमार वरि. स्टोर कीपर आई.ओ.सी., राजहरा एवं श्री कौशल प्रसाद लोको ओपरेटर राजहरा खदान को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए “कर्म शिरोमणि” पुरुस्कार से अलंकृत किया | कार्मिक विभाग, लौह अयस्क समूह, राजहरा ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रमेश गहरवार, मुख्य महाप्रबंधक ( खदान – लौह अयस्क समूह) श्री बिपिन कुमार महा प्रबंधक एम. एंड एस, श्री सी. श्री कांत महा प्रबंधक राजहरा खदान, श्री वागेश तिवारी उप महाप्रबंधक टी.एंड.डी. राजहरा खदान, श्री जोत कुमार सहा प्रबंधक (कार्मिक) राजहरा खदान, उपस्थित थे। इसी क्रम में कर्मचारियों की पत्नियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाता है |
इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संध्या रानी वर्मा, श्रम कल्याण अधिकारी, ने किया सभी अधिकारियों ने संबोधित करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने पर बाधाईयां दी । हरकराम, बिरसोदुग्गा के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ