छत्तीसगढ़विविध ख़बरें

मरकाटोला घाटी के पास घटित सड़क दुर्घटना के मद्देनजर संयुक्त टीम (एनएचआई/पुलिस/परिवहन) द्वारा घटनास्थल का किया गया निरीक्षण

निरीक्षण के उद्देश्य दुर्घटना का वास्तविक कारणों को जानने एवं भविष्य में संभावित दुर्घटना को रोकने हेतु किए जाने है प्रयास,मरकाटोला घाट प्रारंभ से रंबल स्ट्रीप, साइन बोर्ड लगाने आस-पास की झाड़ियो की सफाई कराने का लिया गया है निर्णय।

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।दिनांक 22.12.2023 को बस एवं ट्रक में हुई घटित भीषण सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर आज दिनांक 23.12.2023 को एनएचआई/पुलिस/परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना के वास्तविक कारणों को जानना एवं भविष्य में संभावित दुर्घटना को रोकने हेतु आवश्यक प्रयास किए जाना है।

निरीक्षण में पाया गया की दुर्घटना का वास्तविक कारण बस ड्रायवर द्वारा ओव्हरस्पीड़िग वाहन चलाने से दुर्घटना घटित हुई है। भविष्य में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संयुक्त टीम द्वारा निर्णय लिया गया की घटनास्थल मरकाटोला घाटी के प्रारंभ से NHAI द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार तीन से चार स्थानों में रंबल स्ट्रीप लगाएं जायेगा जिससे ओव्हरस्पीडिंग में कमी लायी जा सके। घटनास्थल एवं आस-पास संकेतक बोर्ड, गति नियंत्रक बोर्ड लागये जाने का निर्णय लिया गया साथ ही आस पास के झाड़ियों की साफ-सफाई भी किया जाना है। संयुक्त टीम (पुलिस/परिवहन/एनएचआई) विभाग के द्वारा एन एच-30 मार्ग में चिन्हांकित 03 ब्लैक स्पॉट जगतरा, बालोदगहन एवं चिटौद में जाकर ब्लैक स्पॉट का भी निरीक्षण कर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाने का निर्णय लिया गया है।

संयुक्त टीम के निरीक्षण के दौरान NHAI राष्ट्रीय राजमार्ग NH-30 विभाग से श्री वैभव गोयल प्रबंधक तकनीकी धमतरी, श्री प्रकाश अग्रवाल इंजीनियर, श्री अरूण कुमार मिश्रा रोड़ ठेकेदार मेसर्स बारश्रीक रायपुर, पुलिस विभाग से श्री बोनीफॉस एक्का अनुविभागीय अधिकारी गुरूर, निरीक्षक श्री शिशुपाल सिन्हा थाना प्रभारी पुरूर, निरीक्षक श्री भानुप्रताप साव थाना प्रभारी गुरूर, परिवहन विभाग से श्री प्रकाश रावटे जिला परिवहन अधिकारी बालोद, श्री जयप्रकाश साहू, श्री रविकुमार साहू, श्री तारेश हिरवानी, यातायात बालोद से सउनि श्री सुंदर सिंह मंडावी, श्री चेतन सोनकर, iRAD डिस्ट्रीक रोल आउट मैनेजर श्री टिकेश्वर देशमुख उपस्थित रहें।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form