बालोद पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने चलाया गया विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान।
नवभारत news24/ रमेश मित्तल/ दल्लीराजहरा। शराबी चालक व 24 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर वसूले गया 17,700 रू. जुर्माना एवं शराबी चालक का किया जाना है लायसेंस निलंबन।
शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने यातायात नियमों का पालन करने बालोद पुलिस की अपील।
पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में श्री बोनीफॉस एक्का उप पुलिस अधीक्षक यातायात बालोद के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश ठाकुर के नेतृत्व में यातायात बालोद द्वारा विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस वाहन चेकिंग अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं आम जनों कों यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। जिले में चलाएं गए विशेष मोटर वाहन चेकिंग में 24 लापरवाह वाहन चालकों पर 7,200 रू. जुर्माना वसूल किया गया है। एक शराब सेवन कर माजदा वाहन क्रमांक CG 24 E 1502 चलाने वाले शराबी वाहन चालक पवन कुमार शर्मा पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 35 साल साकिन गंजपारा वार्ड 14 बालोद जिला-बालोद (छ0ग0) के विरूद्व कार्यवाही कर आज दिनांक 05.01.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा 10,500 रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
बालोद पुलिस आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से अपील करता है कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करे, यातायात नियमों का पालन करे, रात्रि में वाहन चलाते समय अपर डिपर का प्रयोग करे, मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावे व वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखे।