छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

नवभारत news24 / रमेश मित्तल/ दल्लीराजहरा।नगर की आराध्य देवी माँ झरन मैया प्राचीन मंदिर में प्राचीन मूर्तियों की 17 वा स्थापना दिवस एवं 497 सालो की सनातन धर्म के लोगों की तपस्या,अनगिनत लोगों के बलिदान, लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिर में 22 जनवरी 2024 को एक नया अध्याय इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया ओर अयोध्या नगरी में भगवान् श्री रामचन्द्र की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना दिवस के पावन अवसर में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा जो देर रात निरतंर जारी रहा।

माँ झरन मैया मंदिर व जनकल्याण समिति ने इस अवसर पर संध्या 4 बजे पूजा, रुद्राभिषेक, हवन का आयोजन किया था संध्या 6 बजे महाआरती के पश्चात आतिशबाजी एवं समस्त मंदिर को दीपो से सजा कर खीर पुरी का प्रसाद वितरित किया गया जो रात्रि 9 बजे तक निरन्तर जारी रख श्री राम जी की स्थापना महोत्सव मनाया।

रात्रि 7 बजे से मंदिर प्रांगण में रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिसका रात्रि में 11बजे समापन हुआ रामायण पाठ जय झरन मैया मानस मंडली वार्ड नं 12 की महिला मंडली के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।इस आयोजन में रमेश मित्तल, महेश सहारे, नरोत्तम सागर, आनंद साहू, ठाकुर राम रावटे, सोहन भारद्वाज, अमरीका बाई विश्वकर्मा, निर्मला साहू, ललिता विश्वकर्मा सहित समिति के सभी सदस्य एवं महिला समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form