अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़बालोद

बालोद पुलिस के द्वारा शुष्क दिवस के दिन अवैध रूप से शराब ब्रिकी करने वाले 01महिला आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जेू से 176 नग पौवा व 17 नग अध्धी देषी प्लने शराब कुल जुमला 31.680 ब्लक लीटर कीमती 14080 रू. एवं नगदी रकम 4030 रू को किया गया जप्त

क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु लगातार जारी रहेगा कार्यवाही

नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुषील कुमार नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विषेष टीम तैयार किया गया।
जिसके तारतम्य में दिनांक 26/01/2024 को जुर्म जरायम पता साजी हेतु टऊन/देहात रवाना हुआ था कि सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम नर्रा(धरमपुरा) में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है कि सूचना पर अलग-अलग टीम बनाकर घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेही का नाम पता पुछने पर अपना- अपना नाम:-
01.श्रीमती पूनम नेताम पति श्री संजय नेताम उम्र 31 साल ग्राम नर्रा थाना व जिला बालोद के द्वारा अपने घर में रखे 176 नग पौवा व 17 नग अध्धी देषी प्लने शराब कुल जुमला 31.680 ब्लक लीटर कीमती 14080 रू. एवं नगदी रकम 4030 रू को बरामद कर अप.क्र 71/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है।
दिनांक 27.01.24 को गिरफतार आरोपीगण के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाऐगा।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button