प्रज्ञा विद्या मंदिर बघमरा में आयोजित किया गया वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
नवभारत news24/रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।बालोद जिले के समीप स्थित ग्राम बघमरा में संचालित प्रज्ञा विद्या मंदिर बघमरा स्कूल के द्वारा दिनांक 27 जनवरी को वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती सीता सोनबोईर जनपद सदस्य बालोद, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धनराज साहू जी सेवानिवृत्ति लेखापाल जनपद पंचायत बालोद, विशेष अतिथि गजेंद्र ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत बघमरा, भरत लाल निषाद उपसरपंच ग्राम पंचायत बघमरा , श्री लोमश साहू शास.प्राथ.शाला देवी नवागांव प्रधान पाठक, श्रीमती यशोदा साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , हृदय कुमार यादव , कामता प्रसाद साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति बघमरा , गणपत राम देवांगन उपाध्यक्ष ग्राम विकास समिति बघमरा, संतोष साहू सचिव ग्राम विकास समिति बघमरा, युगल किशोर ,मुरलीधर निषाद वरिष्ठ नागरिक ग्राम बघमरा उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सीता सोनबोईर ने अपने व्याख्यान में प्रज्ञा विद्या मंदिर के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को कार्यक्रम की सफल संचालन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया और कहा कि यह मंच बच्चों के प्रतिभाओं को निखारने का मंच है यहीं से बच्चे सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं। अध्यक्षता कर रहे धनराज साहू ने अपने वक्तव्य में बच्चों के संस्कार पर प्रकाश डाला और कहा कि स्कूल जाकर ही बच्चों में संस्कार ,अनुशासन आता है और बच्चे अपने भविष्य का निर्माण करते हैं । विशेष अतिथि गजेंद्र ठाकुर ,लोमश साहू, कामता प्रसाद साहू ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा आशीर्वाद प्रदान किया। प्रज्ञा विद्या मंदिर बघमरा के बच्चों द्वारा कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की संस्कृति ,भारत देश की संस्कृति, वीर शहीदों के बलिदानों, हास्यप्रद संदेश पूर्ण गीत के माध्यम से ग्राम वासियो में जागरूकता का संदेश दिया और अपने प्रतिभाओं को सबके सामने लाने का प्रयास किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रज्ञा विद्या मंदिर के शिक्षक शिक्षिकाओं की विशेष भूमिका रही जिसमें प्रधानाचार्य श्रीमती मनीष यादव, श्रीमती कविता विश्वकर्मा ,गायत्री कुंभकार ,श्रीमती रेखा भारद्वाज ,श्रीमती रितु साहू, श्रीमती लीना साहू ,श्रीमती इंद्राणी साहू, श्रीमती भूमिका साहू , निशा साहू, डिलेश्वरी पटेल ,श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, ज्योति साहू ,लक्ष साहू ,अंजली निषाद एवं समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति रही, और यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।