छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक ) के नवीनतम कार्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

 

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) के न्यूनतम कार्यालय बीएसपी स्कूल क्रमांक 2 के सामने गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव कामरेड कमलजीत सिह मान के अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया l कामरेड कमलजीत सिंह मान ने उपस्थित सभी सदस्यों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी l तथा उन्होंने कहा कि देश को सुचारू रूप से चलाने के लिए संविधान के निर्माण की गई है जो हमें अपने अधिकार और कर्तव्य की जानकारी देता है l इस अवसर पर तोरण लाल साहू दान सिंह चंद्राकर दानि साहू पटेल विजय शर्मा चौधरी जी नवीन साहू जीवन साहू शिवप्रसाद साहू एवं अन्य बहुत से पदाधिकारी उपस्थित थे l

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form