अवैध अवैध रूप से सट्टा पटूटी लिखने वाले 01 आरोपी को किया गिरफ्तार, सट्टा पट्टी सहित नगदी रकम जप्त
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।विवरण :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ० जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक डॉ० चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में अवैध जुआ सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में दिनांक 31.01.2024 को थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा आरोपी सुशील झा पिता स्व. गजाधर झा उम्र 49 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 10 चिखलाकसा थाना राजहरा जिला बालोद को घटना स्थल वार्ड क्रमांक 27 राजहरा गुरु घासीदास वार्ड पीपल झाड़ के नीचे चबुतरा में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी पर्ची, नगदी रकम 610 रूपये एवं एक नग डाट पेन जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।