छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

सर्वसमाज समरसता समिति के तत्वावधान में परीक्षा में सफलता हेतु छात्रों के लिए सरस्वती यज्ञ अनुष्ठान एवं मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम ।

नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा ।सर्व समाज समरसता समिति दल्ली राजहरा द्वारा इस वर्ष 14 फरवरी को बसंतोत्सव एवं मातृ पितृ पूजन दिवस के पावन बेला में नगर भर के छात्र छात्राओं के लिए परीक्षा में सफलता हेतु गायत्री मंदिर में पांच कुण्डीय माँ सरस्वती यज्ञ अनुष्ठान, सामूहिक प्रार्थना व मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। समिति मानती है की कई बार बच्चे ईमानदारी व लगन से परिश्रम करने के पश्चात् भी परीक्षा के भय से अपना शत प्रतिशत नही दे पाते है। ऐसे समय यदि आस पास कोई भी सकारात्मक बाते बच्चों की तैयारी को प्रभावित कर उसे बेहतर बना सकता है। इसलिए समिति द्वारा परीक्षा के प्रति बच्चों के मन में छुपे अज्ञात भय को हटाने तथा विघ्न शक्तियों के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए सामूहिक सरस्वती यज्ञ अनुष्ठान तथा किसी भी शुभ कार्य को प्रारम्भ करने से पहले माता पिता के आशीर्वाद का जीवन में महत्व को प्रतिपादित करने के लिए मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। समिति द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में 14 फरवरी को दोपहर 2 से पांच कुण्डीय सरस्वती यज्ञ अनुष्ठान तथा अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक श्री मानस गंगा रामायण मंडली ग्राम – भैंसबोड के विद्वान व्याख्याकार द्वारा संगीतमयी भजन के साथ मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा। समिति ने नगर व आस पास के सभी बच्चों से निवेदन किया है की वे अपने माता पिता के साथ उक्त कार्यक्रम में जरूर सम्मिलित होवें..।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form