छत्तीसगढ़ से अयोध्या हेतु पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना
राममय हुआ छतीसगढ़,भगवान राम का ननिहाल
नवभारत news24/रमेश मित्तल/ डौण्डी-नगर । अयोध्या रामजन्मभूमि प्राणन प्रतिष्ठा के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रान्त के तत्वावधान में डौण्डी-नगर से अंकित तिवारी,रूपेश नायक, ईश्वर चक्रधारी, शिवम दुबे रामलला के दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए हैं ! पूरे प्रदेश से 1400 रामभक्तों का समूह रामलला के दर्शन हेतु अयोध्या धाम के लिए निकले हैं, जहां दुर्ग स्टेशन में सुरक्षा के पूरा इंतज़ाम था, स्टेशन के सामने उन्हें तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ! दुर्ग से अयोध्या पहुँचने तक सभी स्टेशनों में ढोल पुष्प वर्षा कर रामभक्तों का स्वागत किया गया ! गर्व की बात है कि डौंडी नगर से प्रथम जत्था रामलला दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुआ है ! अयोध्या में सभी स्वयंसेवकों को टेंट सिटी में रुकवाया गया है जहाँ सभी प्रकार की सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है ! पूरे अयोध्या दर्शन करते स्वयंसेवको का कहना है कि पूरी अयोध्या नगरी रामउत्सव में राममय है, जगह जगह भंडारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन,कीर्तन हो रहे है ! रामलला दर्शन के लिए सारी सुविधाएं दी गयी है ! अयोध्या से दूरभाष पर स्वयंसेवकों से बात करने पर शिवम दुबे ने कहा कि आनंदित हूँ, भावुक हूं, संतृप्त हूं,निःशब्द हूं,मर्यादित हूं,शरणागत हुं,मैं बस राममय हूं ,अंकित तिवारी का कहना था-99 सालों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पांच पीढियां तिल-तिल जली हैं, तब जाकर हिंदुओं में ये एकता जगी है, जिसे आज सारा विश्व देख रहा है..नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे,ईश्वर चक्रधारी व रूपेश नायक ने कहा-धन्य हैं हम सभी जो यह क्षण देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ! डौण्डी नगर रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान समिति के प्रेम शुक्ला, जीवन धनकर, बाबूलाल वैष्णव,शेखर सन्तोषवार,रामनारायण धनकर, शुभसिंह कुरैटी, शिवराम रणघाटी,ग्यानसिंह साहू तथा सभी सदस्यों ने धरतीलोक के परोपकारी रामभक्तों को तथा उनके परिवार को मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी है !