भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्नडॉ.भीमराव अंबेडकर के अस्थि कलश का दल्ली राजहरा आगमन पर छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज ने किया श्रद्धासुमन अर्पित
अस्थि कलश यात्रा बौद्ध समाज के लिए प्रेरणापुंज - अनिल खोबरागड़े प्रदेश अध्यक्ष छतीसगढ़ बौद्ध समाज
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व डॉ.भीमराव अंबेडकर के अस्थि कलश का दल्लीराजहरा आगमन पर छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े , छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज दल्ली राजहरा के अध्यक्ष फेरूलाल बांबेश्वर एवं महिला मंडल अध्यक्ष कविता तिगोटे के नेतृत्व में बौद्ध समाज एवं बाबा साहब डॉ.भीमराव आम्बेडकर के सैकड़ों अनुयायियों द्वारा मानपुर चौक में जय भीम के नारों के साथ पुष्प अर्पित कर भव्य स्वागत किया। उसके पश्चात अस्थि कलश के साथ वाहन रैली निकालकर नगर भ्रमण करते हुए छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज के डॉ.आम्बेडकर सांस्कृतिक भवन पुराना बाजार में अस्थि कलश को दर्शनार्थ रखा गया जहां पर बौद्ध समाज के साथ राजहरा के विभिन्न समाज प्रमुखों एवं प्रबुद्धजनों ने अस्थि कलश का दर्शन कर पुष्पांजली अर्पित की। छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े ने कहा कि अस्थि कलश दर्शन यात्रा से छत्तीसगढ़ में बौद्ध समाज एकजुट होकर जुड़ रहा है। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी का जीवन दर्शन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व सदैव भारतीय जनमानस को प्रेरणा देता रहेगा। छत्तीसगढ़ में पहली बार बाबासाहब के अस्थि कलश का आगमन हुआ है। 16 फरवरी को कवर्धा से प्रारंभ होकर प्रदेश के विभिन्न शहरों में भ्रमण करता हुआ अस्थि दर्शन कार्यक्रम का 3 मार्च को रायपुर में समापन होगा। इस दौरान लाखों लोग अस्थि कलश का दर्शन करेंगे। दल्लीराजहरा में अस्थि कलश दर्शन के दौरान प्रमुख रूप से श्री आई.एल. खोबरागड़े, जी.डी.मेश्राम, बिसन कांडे, अनिल रामटेके, रवि बारसागढ़े,पवन मेश्राम,अरूण उके,रिखीराम मोटघरे, सुधीर ढारगावे, जैनेन्द्र श्रीरंगे, राजेन्द्र मेश्राम, कमलकांत मेश्राम, सुरेन्द्र रामटेके,आशा नोन्हारे, मंजू बांबेश्वर, सुलोचना मेश्राम, सीमा अल्मोरे, माया मेश्राम,ममता भोयर, संगीता पाटिल, लता बोरकर, प्रतीक खोबरागड़े,उत्तम उके,अजय मेश्राम,उत्तम बांबेश्वर, सोहन रामटेके, दीनदयाल रंगारी, विजय नोन्हारे,राजू रामटेके,भूपेश सहारे,सोहन खड़से, हितेश मेश्राम,अमित बांबेश्वर, विकास खोबरागड़े, शिवालय तिगोटे,जीतू बड़गे,दुर्गा रामटेके, सुलोचना मेश्राम, किरण नोन्हारे,मंजू बांबेश्वर,संगीता रंगारी,पुष्पा सोमकुवर,माया सोमकुवर, पंचशीला सुखदेवे, पवीता चुनारकर, राखी दामले,बिमला बागड़े,शशि चुनारकर,प्रीति मेश्राम,मंजू मेश्राम,लक्ष्मी मेश्राम,लता उके, बिंदा बाई उके, चित्ररेखा सहारे, शबनम खोबरागड़े,इंदु मेश्राम, मनीषा बारसागढ़े, दुर्गा बारसागढ़े,कुसुम बोरकर,रेखा मेश्राम, यामिनी नोन्हारे , अंजू बांबेश्वर, इंदू अंबाडे, किरण, ममता रामटेके, संगीता फुलमाली, बबीता मेंढे,रीया अलमोरे,आंचल मेश्राम, लक्षिता तिगोटे , मुस्कान बांबेश्वर, आयुशी बांबेश्वर, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।