राजहरा पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
👉रात्री में सुनसान पाकर मोटर सायकल की करता था चोरी,आरोपी के कब्जे से एक हीरो डीलक्स क्र0 सीजी 07 ए एच 5730 किया गया जप्त ।
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।विवरण :- दिनांक 01.03.2024 को प्रार्थी ऐमन कुमार खोबरागडे निवासी वार्ड क्र.11 राजहरा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.02.2024 के रात्री करीबन 09.00 बजे को अपने दोस्त दिनेश साहू के घर शादी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रार्थी द्वारा अपने दोस्त दिनेश के घर के सामने अपना हीरो डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 ए एच 5730 सायकल खडी कर चला गया था, रात्री करीबन दिनांक 28.02.2024 के रात्रि करीबन 02.30 बजे वापस आने परे देखा कि प्रार्थी अपना मोटर सायकल जहां खड़ा किया था वहां नही था, कोई अज्ञात चोर द्वारा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 ए एच 5730 किमती लगभग 15000 रूपये को चोरी कर ले गया था कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध क० 62/23 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एस.आर. भगत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ० चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजहरा सुनील तिर्की एवं स्टाप के द्वारा आरोपी के पता तलाश दौरान संदेही हरिश कुमार ध्रुव पिता रंजीत ध्रुव उम्र 30 वर्ष सा. वार्ड क. 17 कोण्डेपावर हाउस राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय को अपने साथी 2.पूरन लाल साहू पिता जेठू राम साहू उम्र 24 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 15 राजहरा के साथ उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया एवं आरोपी के मेमोरण्डम कथन में चोरी गये मोटर सायकल को बरामद जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी को दिनांक 02.03.2024 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त प्रकरण संपूर्ण कार्यवाही में श्रीमान थाना प्रभारी राजहरा सुनील तिकी, प्र०आर० संतराम मडावी आर० चुरेन्द्र कुर्रे, मनोज साहू, शेल अली, छन्नू बंजारे, का सराहनीय भूमिका रही।