शिव महापुराण कथा के दिव्तीय दिवस शिव पूजन विधि, सृष्टि वर्णन, शिव की रहस्यमयी कथा के प्रसंग का वर्णन का श्रवण कराया
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा। राजहरा पुराना बाजार स्थित माँ झरन मैया प्राचीन मंदिर में शिव महापुराण कथा का आयोजन 3 मार्च से 8 मार्च महाशिवरात्रि तक किया जा रहा है महाशिवपुरण के कथावाचक पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री वृंदावन धाम (राजनांदगांव) एवं भजन गायिका कल्पी दुबे राजनांदगांव व टीम के द्वारा होगी ।
आज शिवमहापुराण के द्वितीय दिवस 4 मार्च को शिव पूजन विधि सृष्टि वर्णन शिव की रहस्यमयी कथा का वर्णन विस्तार से बताते हुए शास्त्री जी ने बताया कि शिव जी की पूजा में खंडित चावल नही चढ़ाना चाहिए भगवान शिवजी में एक मुट्ठी चावल नही सिर्फ 1 दाना साबुत चावल व 1 नग बेलपत्र चढ़ा दीजिए आपके सारे कष्ठ भगवान शिव हर लेते हैं प्रतिदिन सिर्फ 1 बार ही अगर हर हर महादेव बोलने मात्र से आपके सारे दुख हर लेते हैं वही शास्त्री जी ने शिवलिंग के जन्म की कथा एवं उसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया कि शिव लिंग का जन्म महाशिवरात्रि के दिन हुआ था जब भगवान ब्रम्हा व विष्णु के बीच कौन सर्वश्रेष्ठ है कि प्रतियोगिता चल रही थी तब शिवजी के पास भगवान विष्णु व ब्रम्हा जी गए यहां आने का कारण बताया तो भगवान शिव ने कहा में लिंग में प्रकट हो जाता हूं आप दोनों मेरे बाये दाये आ जाये तब ही शिवलिंग का जन्म हुआ कथा में आगे बताया गया कि अगर आप 364 दिन शिव जी की पूजा नही करते हैं ओर मात्र महाशिवरात्रि के दिन पूजा करते है तो आपको पूरे वर्ष का फल मिल जाता है वही अगर आप 364 दिन शिव जी की पूजा कर रहे हैं ओर महाशिवरात्रि के दिन पूजा नही करते हैं तो आपके 364 दिन का फल नही मिल पाता वही रुद्राक्ष की माला या तुलसी की माला गले में रोज डालकर ही पूजा करना चाहिए माला पुरुष व स्त्री जो भी पूजा करे डालकर करना चाहिए वही पार्थिव शिवलिंग की महिमा बताते हुए शास्त्री जी ने बताया कि आप हजारों बार रुद्राभिषेक कर लो लेकिन अगर एक बार पार्थिव शिवलिंग की पूजा व रुद्राभिषेक कर लिया तो करोड़ो रुद्राभिषेक का लाभ मिलता है एवं आपके सारे पाप धुल जाते हैं वही उस व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है ।
वहीं पूरे शिवमहापुराण की कथा संगीत मय भजन के साथ चल रही है जिससे शिव भक्तों में अति उत्साह का संचार हो रहा है इसमें भजन गायिका कल्पी दुबे ने शानदार भजन गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
माँ झरन मैया मंदिर में प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक पार्थिक शिवलिंग की पूजा एवं रुद्राभिषेक होगा जिसमें सपत्नीक ही भाग ले सकते है। शिव महापुराण का आयोजन मां झरन मैया जन कल्याण समिति के रमेश मित्तल संरक्षक व मंदिर प्रभारी, महेश सहारे अध्यक्ष,सोहन भारद्वाज उपाध्यक्ष,नरोत्तम सागर सचिव, आनंद साहू कोषाध्यक्ष, ठाकुर राम रावटे संगठन मंत्री, मनीष पाठक सह संगठन मंत्री एवं समस्त नगरवासी दल्लीराजहरा की ओर से किया जा रहा है।
रमेश मित्तल संरक्षक व मंदिर प्रभारी ने नगर सहित आस पास के समस्त ग्रामीणों से इस महाशिवपुराण कथा का श्रवण कर पुनीत लाभ प्राप्त करने की अपील की है।