बालोद महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र गजेंद्र कुमार ढीमर का राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए चयन
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।।शासकीय घनश्याम गुप्त स्नाकोत्तर महाविद्यालय बालोद के एम. ए. समाजशास्त्र के छात्र गजेंद्र ढीमर का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना के नेशनल स्तरीय राष्ट्रीय एकता शिविर उड़ीसा के लिए हुआ है । गजेंद्र कुमार लंबे समय से स्वच्छता अभियान , प्लास्टिक उन्मूलक, रक्तदान और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र मे कार्य कर रहे हैं और साथ ही महाविद्यालय में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं । एनएसएस स्वयंसेवक के रूप में समाज में जागरुकता लाने का कार्य गजेन्द्र कुमार ढीमर विभिन्न क्षेत्रों में कर रहे हैं और अब उड़ीसा में होने वाले राष्ट्रीय एकता सात दिवस शिविर के लिए बालोद जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.जे.के . खलको और एनएसएस के जिला संगठक डॉ. लीनासाहू , राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी गोपानन्द खरे, राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयं से पुरस्कृत विजेता देवेंद्र कुमार साहू , डिलेश्वर देशमुख, राहुल निषाद , लक्ष कुमार , साहिल भट्ट, आयुष राजपूत , शरद कुमार , लेखराज साहू , कमलकान्त देशलहरे , विवेक चंद्राकर , त्रिवेणी राजपूत , मनीष कुमार , डीपनारायण , चंद्रेश यादव , वंदना यादव, विक्की पिसदा , देवर्षि बेलसर इत्यादि स्वयंसेवकों ने गजेंद्र कुमार ढीमर को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।