अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

ग्राम पीरिद निवासी मुनेन्द्र मंडावी उम्र 20 साल ने अपने ही दादा समय लाल मंडावी उम्र 82 वर्ष को मारपीट कर 12 से 13 इंच चाकु को पेट में घुसा देने व जान से मारने की धमकी दिया

मुनेन्द्र मंडावी पिता स्व0 युवराम कृष्ण मंडावी उम्र 19 साल को धारा 294,506 बी,323 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिर0 कर भेजा गया जेल।

 

नवभारत news24/रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय राम गोपाल गर्ग (दुर्ग आईजी) श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरजन राम भगत के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अशोक कुमार जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही श्रीमति गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा टीम द्वारा थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम पीरिद निवासी मुनेन्द्र मंडावी पिता स्व0 युवराम कृष्ण मंडावी उम्र 20 साल को धारा 294,506 बी,323 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत 24 घण्टे के भीतर गिर0 कर भेजा गया जेल।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी समय लाल मंडावी निवासी ग्राम पीरिद थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.03.24 को रात्रि में अपने घर के सामने दरवाजे के पास बैठा था तो प्रार्थी के छोटे नाती टोपू ऊर्फ प्रशांत बैग लेकर मैं जा रहा हुं बोलकर घर से चले गये फिर थोडी देर बाद उसका बडा भाई, प्रार्थी के नाती मुनेन्द्र मंडावी पिता स्व0 युवराम कृष्ण मंडावी उम्र 20 साल रात्रि 08.00 बजे आये और प्रार्थी को बोला कि तुम मेरे भाई को क्यों घर से निकाले हो डोकरा मैं तुमको मार डालूंगा कहकर आम जगह पर मां बहन की अश्लील गन्दी गन्दी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के गला को पकड कर जमीन में गिरा दिया। और मुनेन्द्र मंडावी अपने बांये हाथ से प्रार्थी के गला को पकड कर दाहिनें हाथ में रखे खुखरीनुमा चाकु लगभग 12-13 इंच को पकडकर तुम्हें आज नहीं छोडुंगा जान सहित मारूंगा कहकर प्रार्थी के पेट में टिका दिया । जिससे आसपास के लोगों में काफी डर का माहौल हो गया था । प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी सदर के विरूद्ध धारा 294,506 बी,323 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उपनिरी0 मनीश शेन्डे द्वारा टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी कर 24 घण्टे के भीतर पकडा गया। जिसे पुलिस हिरासत में लेकर मामले की संपूर्ण कार्यवाही कर आरोपी को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उक्त् कार्यवाही में उपनिरी0 मनीश शेन्डे थाना प्रभारी अर्जुन्दा, प्र0आर0 981 विरेन्द्र साहु, आर0 555 सुरेश चन्द्राकर, का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form