जिला बालोद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के बिक्री पर की गई कार्यवाही। आरोपी धुन-घुम कर करता था मादक पदार्थ गांजा की बिक्री
प्रकरण में 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
घटना में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में सीलबंद कुल वजनी मादक पदार्थ गांजा 03.090 कि०ग्रा० व सफेद रंग की कपडे का थैला, प्लास्टिक की झिल्ली एवं कागज सीलबंद कुल वजनी 150 ग्राम एवं आरोपी के कब्जे से 800 रूपये कुल जुमला किमती 30,800/ रूपये को जप्त किया गया।
नाम आरोपी लुकेश मरकाम पिता भुखन मरर्काम उम्र 32 वर्ष जाति गोड़ साकिन कनेरी मनेरीपारा थाना पुरूर जिला बालोद (छ०ग०)
नवभारत news24/रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग के निर्देशन प्राप्त होने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बालोव श्री एस०आर० भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर श्री योनीफास एक्का के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस थाना पुरूर की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के अवैध परिवहन रोकने में सफलता हासिल की गई।
विवरण संक्षिप्त इस प्रकार है कि अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन के रोकथाम हेतु पुलिस थाना पुरूर के पुलिस पार्टी को निर्देश प्राप्त हुआ था। कि दिनांक 17.03.2024 के 11.00 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम कनेरी मनेरी पारा में लुकेश मरकाम अपने घर के सामने एक सफेद रंग के कपडे के थैला में गोजा रखा है व गांजा का पुडिया बना-बना कर बेच रहा है, हमराह स्टाफ के रवाना होकर ग्राम कनेरी मनेरी पारा पहुंच कर देखा कि एक व्यक्ति अपने घर के पास बैठा है बाजू में सफेद रंग का कपडे का थैला रखा हुआ है, अचानक पुलिस को देखकर हडबडाकर भागने की कोशिश किया जिसे हमराह स्टाफ के पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम लुकेश मरकाम पिता भूखन मरकाम उम्र 32 वर्ष जाति गोंड निवासी ग्राम कनेरी मनेरीपारा थाना पुरूर जिला बालोद (छ०ग०) का रहने वाला बत्ताया। एवं अपने कब्जे में रखे एक सफेद रंग के थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखना बताया। जिसे पुडिया बनाकर विकय करना बताया। आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में सीलबंद कुल वजनी मादक पदार्थ गांजा 03.090 कि०ग्रा० व सफेद रंग की कपडे का थैला, प्लास्टिक की झिल्ली एवं कागज सीलबंद कुल वजनी 150 ग्राम एवं आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 800/ रूपये कुल जुमला किमतो 30,800 / रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं अपराध 46/24 धारा 20 (ख) NDPS ACT कायम कर आरोपी 1. लुकेश मरकाम पिता भुखन मरकाम उम्र 32 वर्ष जाति गोड़ साकिन कनेरी मनेरीपारा थाना पुरूर जिला बालोद (छ०ग०) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त प्रकरण में थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि अजयशंकर अविनाशी, आरक्षक लिखन कुमार साहू, सुरेश पटेल, रूपेश चौरे, महेन्द्र जैन, किशोर साहू, गुणेश यादव, कुलदीप नागवंशी, छोटू सोनकर की सराहनीय भूमिका रही।