छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के द्वारा मनाया गया रंग पंचमी के पावन पर्व पर होली मिलन समारोह
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।छत्तीसगढ़ समन्वय सीमिति के द्वारा रंग पंचमी के पावन अवसर पर होली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर पूरे दल्ली राजहरा के 22 छत्तीसगढ़ियाँ समाज के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण और सदस्य गण उपस्थित थे। सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना किया गया। उपस्थित सभी जनों के द्वारा पूरे जोश के साथ तिलक होली रंग गुलाल संग झाज मंजीरा नंगाड़ा के संग बहुत ही मस्ती के साथ रंग बरसे की गीत के साथ सारे भाई एवं बहने झूम उठे। श्री अशोक कार्यक्रम में कई छत्तीसगढ़ी के पुराने होली गीत फिल्मी गीत भी गाये गए l मुख मुरली बजाए छोटे से श्याम कन्हैया जैसे गीत भी महिलाओं पुरुषों के द्वारा डांस कर गाया गया l श्रीवास की उमंग भरी मस्ती के गीत एवं श्री ईश्वर पटेल के गीत वादय यंत्र के साथ पूरे मंच को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री रामदास मानिकपुरी ने सभी समाज प्रमुखों एवं अथितियों का गुलाल से स्वागत किया l तत्पश्चात समारोह में संहस्थापक संरक्षक श्री श्याम लाल साहू,श्री महेंद्र भट्ट, कुमार मंडावी तथा आर.एस पैकारा का शाल श्रीफल मेमोंटो से सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि श्री नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर जी ने कहा कि यह पर्व भारत की प्राचीन परंपरा संस्कृति और सभ्यता का त्योहार है। होली पर्व का मतलब है कि हम आपसी गीले शिकवे ख़त्म करे और अपनी संस्कृति से बच्चो को अवगत कराये l इस दौरान राधा कृष्ण का स्मरण कर मनमोहक फाग गीत भजन गीत महिलाओं के द्वारा गाया गया l सभी महिला पुरुष गले मिलकर ख़ुशी जाहिर किए। संरक्षक श्री श्याम लाल साहू ने कहा कि हमे पूरे समाज को लेकर चलना चाहिए एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति के पर्व को हमेशा मनाते रहना चाहिए l प्रत्येक छत्तीसगढ़ समाज में छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो की पूजा अर्चना के साथ बैठक एवं समाज का कार्य चालू करना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री काशी निषाद, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री अशोक बाम्बेश्वर सहित सभी समाज प्रमुखों उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व श्रीं तोरण लाल साहू , गोपी निषाद , राधेश्याम साहू , शीतल साहू ,घनश्याम पारकर , पूरण भंडारी लक्ष्मी नारायण देवांगन , युवराज साहू ,संतराम सेन ,भूपेन्द्र दिल्लीवार, टी. एल अजगल्ले, विद्या रावटे, महिला मंडल अध्यक्ष ममता घराना, रेखा पारकर, सुनीता भांडेकर, अनसूइया खरे,माधुरी करपाल ,ममता मानकर , झमित खरे, निर्मला चुरेंद्र, रोशनी घराना, कुसुम आर्य, रेखा आर्य, छबीला कोरराम, श्रीमती पाटिल, द्रोपति साहू, दामिनी साहू, अनीता साहू, मीना दास मानिकपुरी, माया कौशिक, हेमलता कोसमा, नेमिन बाई, कुंती पटेल ,पार्वती मंडावी, ममता मंडावी, सुमन उइके, लता सोरी,योगेश यादव, घनाराम साहू, कांति पटेल, किशोर साहू, चैतराम सार्वा, नरेश , संतराम, राकेश सोनबोईर, सावित्री, दीनदयाल देशलहरे, राखी देशलहरे, हेमशंकर साहू, पवन गंगबेर, कृष्णा साहू, चेतन लाल साहू, दीपक सहारे, गोरे लाल मिश्रा, रेखा देशमुख, रेणुका देवांगन, पूर्णिमा राठौर, श्रुति यादव, धनेश्वरी मानिकपुरी, इन्दु लाल सिंह, चित्रलेखा सिन्हा, देवनतीन पारकर, किरण सेन, पुष्पा साण्डिल्य, पार्वती चुरेंद्र ,मंच संचालन उपाध्यक्ष श्री कोमल पटेल ने किया तथा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री श्री तोरण लाल साहू ने किया।