बढ़ती हुई गर्मी को देखकर सुबह शाम दोनों समय पानी दे– पुरुषोत्तम सीमैया
नवभारत news24/रमेश मित्तल / दल्लीराजहरा । हिन्दुस्तान स्टील एम्पलाईज यूनियन (सीटू), राजहरा के अध्यक्ष कामरेड पुरुषोत्तम सीमैया ने मुख्य महाप्रबंधक (खदान) आई.ओ.सी. राजहरा को टाउन शिप में सुबह शाम दोनों समय में पानी देने के लिए पत्र लिखा है l पत्र में कहा गया है कि बी.एस.पी. टाउनशिप दल्ली राजहरा में प्रति वर्ष गर्मी के दिनों में सुबह शाम दोनों समय पानी दिया जाता है। वर्तमान समय में गर्मी का प्रकोप काफी तेज हो गया है। जिसके कारण कूलर चलाना आवश्यक हो गया है तथा पानी का खपत काफी बढ़ गया है। महोदय, पूर्व वर्षों में 1 अप्रैल या इससे पहले ही सुबह शाम दोनों समय पानी देना प्रारंभ कर दिया जाता था । किन्तु इस बार अभी तक सुबह शाम दोनों समय पानी देना चालू नहीं किया गया है।
अतः हमारी यूनियन यह मांग करती है कि तत्काल सुबह शाम दोनों समय पानी देना प्रारंभ किया जाये । पत्र की कॉपी उन्होंने कार्यालय उप महाप्रबंधक (टाउनशिप), आई.ओ.सी. राजहरा को भी सोपे है l