झरन मैया प्राचीन मंदिर में नवरात्रि महापर्व में होंगे देवी देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा
9 अप्रैल से 13 अप्रैल तक पांच दिनों तक पूरे विधि विधान से होगी प्राण प्रतिष्ठा
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा । मां शक्ति की आराधना नवरात्रि के महापर्व पर मां झरन मैया , देवाधिदेव महादेव माता पार्वती ,दक्षिण मुखी पवन पुत्र हनुमान जी,श्री राधा कृष्ण जी एवं भैरव बाबा जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन माँ झरण मैया मंदिर समिति के द्वारा आगामी चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा से पंचमी तक किया जा रहा है l जिसमें पूरे दल्ली राजहरा के नागरिकों को आमंत्रण किया गया है l मां झरन मैया प्राचीन मंदिर ऐतिहासिक मंदिर है जिसके चारों ओर सदियों से प्राकृतिक झरनों की अविरल धारा बहती आ रही है जिनके नाम पर दल्ली राजहरा को झरनदल्ली कहा जाता है इन्हीं के नाम पर BSP की खदान का भी नाम झरनदल्ली माइंस है विदित हो कि माँ झरन मैया मंदिर का जीर्णोद्धार नवनिर्माण वर्ष 2005 से प्रारंभ हुआ था वर्ष 2007 में यहां कई मूर्तियों की भव्य स्थापना की गई थी लेकिन पिछले कई सालो से मंदिर परिसर में बरसात के दिनों में पानी भर जाता है जिससे यहां अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है l जिसको ध्यान में रखते हुए माँ झरन मैय्या मंदिर समिति के द्वारा भविष्य की परेशानी को मद्देनजर रखते हुए मंदिर के पार्ट 1 का मुख्य मार्ग की ओर वर्ष 2018 से आम जनता से सहयोग लेकर इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया अब उसी नवनिर्माण मंदिर को पूर्ण उत्थान कर उसमें पुरानी व कुछ नई मूर्तियो की स्थापना की जा रही है। आगामी समय में पुनः पार्ट 2 के तहत बाकी का निर्माण कराकर सभी मूर्तियों को ऊपर स्थापित किया जायेगा।
मां शक्ति की उपासना नवरात्रि महापर्व के कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार से है l 9 अप्रैल 2024 मंगलवार सुबह 10:00 बजे मंदिर से भव्य कलश व मूर्तियों की शोभा यात्रा जो नगर भर्मण कर पुनः मंदिर प्रांगण पर पहुचेगी दोपहर 4:00 बजे से 5:30 बजे तक पंचांग पूजन,वेदी पूजन कलश पूजन एवं ज्योति कलश पूजन कर मनोकामना ज्योति प्रज्वलित होगी। 10 अप्रैल बुधवार जलधिवास एवं चंडी पूजा 11 अप्रैल 2024 गुरुवार अन्नाधीवास महामृत्युंजय जाप एवं शयानधीवस 12 अप्रैल शुक्रवार पुष्पाधीवास , धृतधीवास,रूद्राभिषेक 13 अप्रैल शनिवार भव्य प्राण प्रतिष्ठा 16 अप्रैल मंगलवार महाअष्टमी हवन 17 अप्रैल बुधवार नवमी पूर्णहुती कन्या भोज,मनोकामना ज्योति विसर्जन, ब्राह्मण भोज एवं विशाल भंडारा होगा l मां झरन मैया प्राचीन मंदिर में प्रतिवर्ष दोनों नवरात्रि पर्व पर मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की जाती हैं इस वर्ष घृत मनोकामना ज्योति 1501/- रुपए ,तेल मनोकामना ज्योति 1000/- रुपये रखी गई है जो भी श्रद्धालु भक्तजन धर्म प्रेमी सज्जन मनोकामना ज्योति प्रज्वलित करने के लिए इच्छुक हैं वह निम्न स्थानों पर संपर्क कर सकते हैं l पंडित नर्मदा दुबे जी पुजारी 777 2044835 रमेश मित्तल जी मित्तल बर्तन भंडार एवं रजत मोबाइल पुराना बाजार 9685223355, मनीष पाठक शहीद चौक 871 8019260, नरोत्तम सागर सेंट्रल टाउनशिप 6267422679 l