छतीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र भारद्वाज व नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता हुए मनोनीत
नवभारत news 24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।कल दिनांक 29 /4/2024 को बीएसपी गेस्ट हाउस में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला बैठक आयोजित की गई जिसमें श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी की सहमति व निर्देश अनुसार छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हरवंश अरोरा जी के अनुशंसा पर दुर्ग संभाग के अध्यक्ष छगन साहू के सहमति से तथा दल्लीराजहरा व डोंडी के उपस्थित श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी सदस्यों की सहमति से वीरेंद्र भारद्वाज को बालोद जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया l वीरेंद्र भारद्वाज के नगर अध्यक्ष से जिला अध्यक्ष पर पदोन्नति होने पर नगर अध्यक्ष के पद खाली होने की अवस्था में शेखर गुप्ता को दल्ली राजहरा श्रमजीवी पत्रकार संघ का नगर अध्यक्ष चुना गया है ।
मुख्य अतिथि हरवंश अरोरा जी ने सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार जनता और प्रशासन के बीच की कड़ी है , जिनका दायित्व होता है कि दोनों के बीच सामंजस्य बनाएं तथा सूचना का आदान-प्रदान करें l जब भी आम जनता के बीच कुछ समस्याएं होती है तो उसे सरकार तक पहुंचने में मदद करें l अखबार छोटा है या बड़ा यह मायने नहीं रखता है l आप लोगों के बीच उसे किस ढंग से प्रस्तुत करते हैं l आपके लेख को लोग कितने विश्वसनीय कितने उत्सुकता से आपका खबर पढ़ते हैं यह आपकी प्रस्तुति पर निर्भर करता है l लोग आपकी अखबार की क्वालिटी या बड़ा देखकर आपके लेख को नहीं पढ़ते वह लोग आपकी लिखने की कला और प्रस्तुति के कारण आपका लेख पढ़ते हैं l इस बैठक में दल्लीराजहरा व डोंडी के श्रमजीवी पत्रकार संघ के ही सदस्य उपस्थित हुए जिनमे प्रमुख रूप से हरवंश अरोरा , झुनमुन गुप्ता , कमल शर्मा , छगन साहू ,विवेक वैष्णव , संतोष कोशी, वीरेन्द्र भारद्वाज, नरेंद्र खोब्रागडे, शेखर गुप्ता , शेख नबी खान , सुमित जैन, मोहम्मद इमरान , भोजराम साहू , नीलेश श्रीवास्तव ,राजेश पटेल ,जोगेंद्र भारद्वाज ,हीरालाल पवार ,रामू शर्मा , सागर गनीर, लवंशी राजपूत,बॉबी छतवाल, डोंडी से तेजराम साहू,अजय अग्रवाल ,आलोक गुप्ता उपस्थित थे l