छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

सेवा को मिला सम्मान :- सेवानिवृत्ति होने पर दान सिंग चंद्राकर का माइंस बिरादरी के द्वारा सम्मानित किया गया

नवभारत news 24 /रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा। दल्लीराजहरा के दान सिंह चंद्राकर का राजहरा खदान समूह के अंतर्गत दल्ली माइंस में 37 साल की दीर्घ सेवा देने के बाद 30 अप्रैल 2024 को सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l दान सिंह चंद्राकर ने 31 अक्टूबर को 1987 को दल्ली राजहरा के ई एम एम गैरेज से अपनी सेवा चालू की l दल्ली माइंस के अंतर्गत मैकेनिकल मेंटेनेंस दल्ली तथा एस डब्ल्यू प्लांट दल्ली में बेहतरीन सेवा दिए l उन्हें कई पुरस्कार भी प्राप्त हुआ तथा माइंस बिरादरी का सबसे बड़े दो मुख्य पुरस्कार भी उनको प्राप्त हुए हैं l माइंस बिरादरी की ओर से 1992 में नेहरू अवॉर्ड तथा 2004 में प्रधानमंत्री श्रम अवार्ड से सम्मानित किया गया l सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राजहरा खदान समूह के मुख्य महाप्रबंधक श्री आर बी गहरवार ने कहा कि चंद्राकर जी के द्वारा किए गए 37 साल की सेवा को भूलाया नहीं जा सकता l दल्ली खदान समूह के तीन विभागों में उनके द्वारा जो बेहतरीन कार्य किए हैं वह अविस्मरणी है l आज वे परंपरा के अनुसार 60 साल के बेहतरीन सेवा के उपरांत सेवानिवृत्ति हो रहे हैं l हम पूरे खान बिरादरी की ओर से बेहतरीन सेवा के लिए उनका सम्मान करते हैं तथा आशा करते हैं कि उनका भविष्य उज्जवल हो l वे सदैव स्वस्थ तथा दीर्घायु रहे l दान सिंह चंद्राकर ने अपने स्मृति को बताते हुए कहा कि जब मैं 1987 में प्लांट ज्वाइन किया था l उस समय संसाधन की कमी हुआ करती थी l चारों तरफ जंगल था तथा जंगली जानवर का भी डर बना रहता था l फिर भी हम लोगों ने कर्म ही पूजा है का सिद्धांत अपनाते हुए उत्पादन में कोई कमी आने नहीं दी l एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर माइंस को आगे बढ़ाने में सहयोग किया l अधिकारियों ने भी हमें हर स्तर पर प्रेरित कर हमारा मनोबल बढ़ाते रहे l जब भी आप लोगों को प्लांट संबंधी कुछ भी जानकारी की जरूरत पड़े आप लोग मुझे जानकारी ले सकते हैं बिना संकोच मैं आप लोगों का सहयोग करूंगा l सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि आर बी गहरवाल मुख्य महाप्रबंधक आईओसी राजहरा एजीएम पर्सनल रेड्डी जी सीनियर मैनेजर पर्सनल बघेल जी यूनियन से मानकर जी गौतम बेहरा जी उपस्थित थेl

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form