अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़बालोद

थाना पुरूर के अप०क0-56/24 थारा 294, 323, 307, 34 के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

प्रकरण का मुख्य आरोपी घटना दिनांक से था फरार, प्रकरण में 01 विधि से संघर्षरत बालक भी था शामिल।

थाना पुरूर के प्रकरण में फरार आरोपी किया गया गिरफ्तार

अभिषेक नेताम पिता दीनू राम नेताम उम्र 19 वर्ष निवासी कनेरी गनेरीपारा थाना पुरूर जिला बालोद (छ0ग0)

नवभारत news 24 /रमेश मित्तल / दल्लीराजहरा ।होली पर्व एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में शांति व्यवस्था हेतु श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग के निर्देशन प्राप्त होने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री एस०आर० भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर श्री बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी पुरूर शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में थाना पुरूर पुलिस टीम द्वारा थाना पुरूर के अप060-56/24 धारा- 294, 323, 307, 34 के फरार आरोपी अभिषेक नेताम पिता दीनू राम नेताम उम्र 19 वर्ष निवासी कनेरी मनेरीपारा थाना पुरूर जिला बालोद (छ.ग.) एक विधि से संघर्षरत बालक जो घटना को अंजाम देकर घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसे पकड़ने में सफलता हासिल की गई।

विवरण :- संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.03.2024 को प्रार्थी राजेन्द्र नेताम पिता स्व० कपिल नेताम उम्र 55 साल साकिन मनेरीपारा कनेरी थाना पुरूर जिला बालोद के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि होली पर्व के दिन गांव के 1. बिट्टू नेताम पिता नरेश नेताम 2 विधि से संघर्षरत बालक 3. अभिषेक नेताम पित्ता दीनू नेताम साकिन कनेरी मनेरी पारा के द्वारा पुरानी बातों को लेकर एक राय होकर टंगिया से सिर पर वार कर दिया था

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरूर में अप040-56/24 धारा 294, 323, 307, 34 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था एवं पुर्व में विवेचना के दौरान आरोपी बिट्टू नेताम पिता नरेश नेताम उम्र 23 साल साकिन कनेरी मनेरीपारा को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया था एवं प्रकरण के अन्य दो आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे गिरफ्तारी के डर से अपने निवास स्थान छोड़कर लुकछिप रहे थे आज दिनांक 08.05.2024 को मुखबिर से सुचना मिली थी कि घटना के फरार आरोपी अभिषेक नेताम पिता दीनू राम नेताम उम्र 19 वर्ष निवासी कनेरी मनेरीपारा थाना पुरूर जिला बालोद (छ०ग०) एवं विधी से संघर्षरत बालक अपने घर में आकर छिपा हुआ है। मुखबीर की सुचना पर थाना पुरूर का पुलिस बल ग्राम कनेरी मनेरी पारा जाकर आरोपी के घर की घेराबंदी कर दबीश देकर प्रकरण के फरार आरोपी अभिषेक नेताम एवं विथी से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने से आज दिनांक 08.05.2024 को आरोपी अभिषेक नेताम को विधीवत गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया एवं एक विधि से संघर्षरत बालक की सामाजिक पृष्ठभूमि भरकर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।

उक्त प्रकरण की कार्यवाही में थाना पुरूर प्रभारी शिशुपाल सिन्हा, सउनि रूपेश्वर राम भगत, सउनि अजयशंकर अविनाशी, आरक्षक थनेन्द्र देवांगन, लिखन साहु, किशोर साहू, गुणेश यादव, विवेक सिन्हा, उमाशंकर जारके की सराहनीय भूमिका रही

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form