छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

ब्राह्मण समाज के द्वारा 10 मई को भगवान परशुराम जी का प्रकाट्य उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


नवभारत news 24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा । लौह अयस्क नगरी के वार्ड क्र.22 ,बीएसपी श्रमवीर चौक के समीप स्थित ब्राह्मण समाज भवन दल्लीराजहरा में शुक्रवार 10 मई 2024, वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया (अक्षय तृतीया) के पावन अवसर पर ब्राह्मण समाज दल्लीराजहरा के द्वारा ब्राह्मणों के इष्टदेव भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम जी की प्रकाट्य उत्सव विप्र परिवारों के गरिमामय उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।पं.अशोक पाण्डेय ने वैदिक विधि विधान से इष्टदेव की पूजा-अर्चना ,आरती संपन्न कराया एवं विप्र समाज की विदुषी मातृशक्तियों के द्वारा श्री सुंदरकांड ,श्री हनुमान चालीसा व संकट मोचन श्री हनुमानजी के सस्वर पाठ के प्रस्तुति पश्चात विप्र बंधुओं के द्वारा सामूहिक रुप से श्री रामायण जी ,श्री हनुमान जी तथा भगवान परशुराम जी की भव्य व दिव्य आरती की गई।तत्पश्चात भोग प्रसाद वितरण व भोजन का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, प्रवक्ता कमल शर्मा, संरक्षक आर.के.द्विवेदी, बी.के.मिश्रा, विजय दीक्षित, संतोष पाण्डेय, अजय मिश्रा, ए.के.राजोरिया, अनिलकांत शर्मा,विनोद तिवारी, अशोक पाण्डेय, श्री झा साहब,बृजभूषण पाण्डेय, चौधरी जी, त्रिवेदी. अजीत झा,ऋषिकेश पाण्डेय, डॉ.देवदत्त शर्मा, भट्टाचार्य जी.अगम पाठक, डॉ. चक्रवर्ती, शैलेंद्र व्यास, प्रमोद तिवारी, राकेश द्विवेदी, जोगेंद्र ठाकुर,स्वप्निल तिवारी,चौबे जी,आदित्य पाण्डेय (बिट्टू) सहित बड़ी संख्या में विदुषी मातृशक्तियों,बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों ने सहपरिवार भगवान परशुराम जी के प्रकाट्य उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form