छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

पार्षद टी ज्योति द्वारा किया गया वार्ड वासियों की समस्या का निदान

नवभारत news 24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।वार्ड नं 26 नेहरु नगर दल्लीराजहरा पार्षदनिधि द्वारा बोर खनन किया गया था मोटर खराबी की वजह से वार्ड वासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था,मोटर खराबी की वजह से नगर पालिका द्वारा टैंकर की व्यवस्था किया गया ताकि पानी का आपूर्ति हो सके, आज बोर का मरम्मत कार्य वार्ड नं 26 में किया गया जिससे वार्ड वासियों ने टी ज्योति का आभार किया गया ।आगामी परेशानी ना हो इसलिए 2 बोर खनन किया गया है उसमे मोटर डालने की प्रक्रिया व पाइप लाईन का विस्तारीकरण बचा है बहुत जल्द यह कार्य भी संपन्न हो जायेगा क्योंकि टी ज्योति 2 बार की सक्रिय पार्षद है व वार्ड वासियों का भरोसा है जो वार्ड वासियों पर चुनाव में जो जो वादे किए वो निभाने में जरूर सफल होंगी।

टी ज्योति पार्षद द्वारा अपील किया गया कि ग्रीष्म ऋतु में पानी का स्तर नीचे जानें की वजह से मोटर खराब होने की स्तिथि बनी रहती है इसलिए बिना जानकारी के व पंपचालक के बिना मीटर को बार बार बंद चालू नही करना चाहिए,पानी को बरबाद नही करना चाहिए ,नल से पानी भरने के बाद नल में टोटी लगाना चाहिए व घरों के नल कनेक्शन में टुल्लू पंप का इस्तेमाल नही करना चाहिए ताकि वार्ड वासियों को परेशानी हो सके,जिससे आगामी जल संकट से बचा जा सकता है।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form